लगभग 50 सीटर बस में 200 की संख्या में मजदूरों को जबरदस्ती ठूस कर रहे थे परिवहन
गर्मी के कारण दो दूध मुहे बच्चों की बिगड़ी तबीयत करना पड़ा अस्पताल में भर्ती
लगभग 200 की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे कर रहे थे सफर
गर्मी के कारण कईयों की बिगड़ी तबीयत जगदलपुर जिला प्रशासन ने हर तरफ से की मदद*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर
बस्तर के जगदलपुर में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई जहां बस संचालक जनता का शोषण करते नजर आए।
दरअसल उड़ीसा के अलग-अलग जगह से कुछ मजदूर 6 महीने पहले जीवन यापन करने व कुछ पैसे कमाने तेलंगाना गए हुए थे
काम खत्म हो जाने के बाद ठेकेदार द्वारा कुशवाहा ट्रैवल्स की बस से वापस उन्हें उनके गांव छुड़वाया जा रहा था, बस कर्मचारियों द्वारा करीब 200 की संख्या में मजदूरों को एक ही बस में भेड़ बकरियों की तरह ठूस दिया गया
और जगदलपुर ले आया गया। जगदलपुर पहुंचते ही बस कर्मचारियों ने सभी मजदूरों को यह कहकर उतार दिया की आप लोगों को यही उतरना पड़ेगा आगे आप अपने सहूलियत के हिसाब से चले जाएं।
जिला प्रशासन ने की मदद,चिकित्सकों की टीम पहुंची मौके पर दो दिन से भूखे थे मजदूर
मामले का पता चलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी मजदूरों को जगदलपुर नगरनिगम के टाउन हॉल में लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा सभी का चेकअप किया गया उसके बाद मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की गई
।कल जिला प्रशासन के द्वारा पहुंचाया जाएगा मजदूरों को उनके मूल स्थान पर।
दो दूध मुह बच्चों समेत कईयों की बिगड़ी तबीयत अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती
भीषण गर्मी में एक बस में करीब 200 मजदूरों को लेकर परिवहन करने के कारण दम घुटने की वजह से दो दूध में बच्चों समेत कई मजदूर की तबीयत बिगड़ गई थी जिन्हें जिला प्रशासन की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया, हालांकि सभी की तबीयत ठीक बताई जा रही है।
आरटीओ विभाग की लापरवाही के परिणाम स्वरूप घटनाएं आती है सामने
गौरतलब है की जगदलपुर अंतर राज्य बस अड्डा है सैकड़ो की संख्या में रोज यहां से बसों का आवागमन होता है।देखा गया है अधिकतर बसों की फिटनेस सही नही है बावजूद उसके आरटीओ विभाग इन पर कोई कार्यवाही नहीं करता और परमिट प्रदान कर देता है। आए दिन बसों को लेकर कई शिकायतें सामने आती है लेकिन आरटीओ विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंगती।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय विधायक किरण देव ने कहा नहीं चलेगी बस संचालकों की मनमानी इस घटना के बाद संबंधित बस संचालक के ऊपर भी होगी FIR
सोमवार की शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर के विधायक किरण देव रायपुर से जगदलपुर पहुंचे जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे मजदूरों को अपने हाथों से खाना परोसा
और जिला प्रशासन को संबंधित बस संचालक पर कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए।