जगदलपुर 23 मई 2024/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे ने गुरुवार को जनपद पंचायत तोकापाल अंतर्गत निर्माणाधीन अमृत सरोवरों और प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत केशलूर, सोसनपाल,रायकोट -1, रायकोट -2, मावलीभाटा, भेजरीपदर, एराकोट में निर्माणाधीन अमृत सरोवर कार्य को 15 जून तक कार्य पूर्ण करने के लिए तकनीकी सहायकों, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक को निर्देश दिया। उन्होंने अमृत सरोवरों में प्रतिदिन 200 श्रमिक नियोजित करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत टाहकापाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मिलकर अधूरे आवास को पूर्ण करने के लिए कहा। भ्रमण के दौरान हितग्राही कार्तिक और माना के आवास को 15 दिन में पूर्ण करवाने के लिए ग्राम सचिव, रोजगार सहायक को निर्देश दिया । इस निरीक्षण जिला पंचायत के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।