न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष श्री नवनीत चांद जिन्होंने कम समय मे ही अपने काम एवं परिश्रम से बस्तरवासियों के दिलों में बस्तर बेटा के रूप में अपनी पहचान बनाई है उसी नवनीत चांद के जन्मदिन अवसर को सम्पूर्ण बस्तर में मुक्तिमोर्चा ,जे कांग्रेस एवं उनके समर्थकों द्वारा कल 18 मई को बस्तर सेवा संकल्प के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर बस्तर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी उनके समर्थकों द्वारा किया जाएगा ।
नवनीत के जन्मदिन पर बस्तर सेवा संकल्प दिवस के अंतर्गत विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 11:00 बजे शहर स्थित बाबा श्री भीमराव अंबेडकरजी की प्रतिमा एवं नायक श्री गुंडाधुर प्रतिमा का माल्यार्पण नवनीत चांद के द्वारा किया जायेगा। इसके पश्चात 12 .00 बजे वे बच्चों के साथ केक काटेंगे । 3से 4 .00 बजे श्री नवनीत स्थानीय महारानी अस्पताल में मरीजो के बीच फल आदि वितरण,पश्चात 5.00 से 6.00 श्री नवनीत सीटी ग्राउंड पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ केक काटेंगे। इसके बाद जगदलपुर के विभिन्न वार्डो में मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।