Social news

पंचायत आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण में 17 फरवरी को नारायणपुर विकासखंड में होने वाले मतदान के लिए आज 103 पोलिंग पार्टियां शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदान स्थलों के लिए रवाना की गईं।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025

मतदान दलों को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नारायणपुर, 16 फरवरी 2025  त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण में 17 फरवरी को नारायणपुर विकासखंड में होने वाले मतदान के लिए आज 103 पोलिंग पार्टियां शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदान स्थलों के लिए रवाना की गईं। कलेक्टर ने मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दीं।

कलेक्टर ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्मिक निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मतदान पार्टियां अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर ही रात्रि विश्राम करें और बाहरी व्यक्तियों का किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार न करें। सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को आज शाम से मतदान केंद्रों की रैंडम चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। मतदान केंद्रों पर अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।


कलेक्टर ने सभी पीठासीन अधिकारियों को मतदान शुरू होने तथा प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को देने के निर्देश दिए। मतदान सुबह 7 बजे से अनिवार्य रूप से शुरू किया जाएगा। मतदान सामग्री लेते समय सभी दस्तावेजों और सामग्री का मिलान मानक सूची से अवश्य किया जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नारायणपुर ब्लॉक के 103 मतदान केंद्रों में 60,094 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 31,716 महिला, 28,376 पुरुष और 2 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। 17 सेक्टर अधिकारियों सहित सभी मतदान केंद्रों पर 1 पीठासीन अधिकारी और 4 मतदान अधिकारी तैनात रहेंगे।

नारायणपुर विकासखंड के 26 मतदान केंद्र संवेदनशील और 77 अति संवेदनशील हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, रिटर्निंग ऑफिसर आकांक्षा शिक्षा खलखो, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अभिषेक गुप्ता, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, संयुक्त कलेक्टर जय उरांव, एसडीएम गौतम पाटिल, अभयजीत मंडावी, सौरभ कश्यप, कैलाश श्रीवास्तव, लोकनाथ पटेल, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *