Education

महाविद्यालय में चलाया तंबाकू मुक्त और नशा मुक्ति अभियान

महाविद्यालय में चलाया तंबाकू मुक्त और नशा मुक्ति अभियान

छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा

योजना जिला संगठक श्री भगवान दास चांडक के संचालन में महाविद्यालय के समस्त अनियमित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति में नशामुक्ति और तंबाकू मुक्त भारत के शिक्षण संस्थान अभियान के तहत महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के प्राचार्य श्री मनोज बागड़े की उपस्थिति में नशा मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त किये । प्रो. चांडक ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के माध्यम से और हम सभी शिक्षकों के माध्यम से हमारा टोला मोहल्ला परिवार गांव तक नशा मुक्ति का मैसेज पहुंचे और अधिक से अधिक लोग नशा से मुक्त हो नशा करना छोड दे धीरे-धीरे उनमें नशा के प्रति विमुक्त हो और उनके परिवार सुख समृद्धि की ओर बड़े यही इस नशा मुक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस. आर. कुंजाम ने कहा कि महाविद्यालय में लगातार नशा मुक्ति के संबंध में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि धीरे-धीरे करके हमारा पूरा भारत नशा से मुक्त हो हमारे कार्यक्रम का यही प्रमुख उद्देश्य है।

अंत में प्राचार्य डॉ. कुंजाम ने नशा मुक्ति के लिए समस्त छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में 150 विद्यार्थियों की उपस्थिति हुई तथा कार्यक्रम का संचालन राजनीति विभाग के प्रभारी प्राध्यापक डॉ. मीनाक्षी ठाकुर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *