वरिष्ठ नक्सल कैडर कार्तिक का जान बचाना हेतु माओवादियों ने नाबालिक और ग्रामीणों का उपयोग मानव ढाल के रूप में किया है l
नक्सलियों के फ़ायरिंग में चार नाबालिक ग्रामीणों के घायल की सूचना प्राप्त हुई।घायलों को प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर इलाज हेतु उचित व्यवस्था की जा रही है lकलहाजा – डोंड़रबेड़ा मुठभेड़ में और भी कई माओवादियो के घायल होने तथा उनका इलाज़ आसपास के जंगल- क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किए जाने की सूचना है lदिनांक 12.12.2024 को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र के कलहाजा – डोंड़रबेड़ा के जंगल पहाड़ में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 05 पुरूष एवं 02 महिला सहित कुल 07 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव हथियार सहित बरामद हुआ जिसमें ओडिसा स्टेट कमेटी सदस्य 25 लाख ईनामी कार्तिक उर्फ दसरू और उसकी टीम के अन्य सदस्य का शव बरामद हुआ था। उक्त मुठभेड़ में नक्सलियों के मिलिशिया तथा ग्राम रक्षा दल के द्वारा वरिष्ठ नक्सल कैडर कार्तिक का जान बचाना हेतु माओवादियों ने नाबालिक और ग्रामीणों का उपयोग मानव ढाल के रूप में किया है l प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को नक्सलियों का सामान ढोने के लिए साथ में रखा गया था और मुठभेड़ के दौरान इन्हीं ग्रामीणों की आड़ लेकर सुरक्षा बलों पर फ़ायरिंग की गई थी जिसमें नक्सलियों के फ़ायरिंग में चार ग्रामीणों के घायल होने की सूचना मिली थी।घायलों को प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर इलाज हेतु उचित व्यवस्था की जा रही है lउपरोक्त घटना के संबंध में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है । कलहाजा – डोंड़रबेड़ा मुठभेड़ में और भी कई माओवादियो के घायल होने तथा उनका इलाज़ आसपास के जंगल- क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।