Social news

जीवन मे परिवर्तन, नए विचारों के आगमन और मस्तिष्क की क्षमता बढ़ाने प्रतिदिन समाचार पत्रों का अध्ययन जरूरी

जीवन मे परिवर्तन, नए विचारों के आगमन और मस्तिष्क की क्षमता बढ़ाने प्रतिदिन समाचार पत्रों का अध्ययन जरूरी


शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के लाइब्रेरियन श्री संजय कुमार पटेल को क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भिलाई,जिला दुर्ग में  आपके जीवन मे प्रतिदिन अखबार पढ़ने के फायदे  विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर लाइब्रेरियन श्री संजय कुमार पटेल ने कहा कि हमे अपने मस्तिष्क मे प्रतिदिन नई सूचना,समझ, ज्ञान और विचारों के आगमन हेतु दैनिक समाचार पत्रों का अध्ययन नियमित रूप से अवश्य करना चाहिए क्योकि नए विचारों के बिना हमारे भीतर परिवर्तन नही हो सकता है और बिना हमारी आदतों और विचारों में परिवर्तन के जीवन मे तरक्की करना मुश्किल और कठिन होगा। अख़बार हमें हमारे आस पास एवं चारों ओर घटित होने वाले घटनाओ के साथ साथ देश दुनिया की खबरें भी उपलब्ध कराता है। अखबारों में सामान्य ज्ञान,समसामयिक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय घटनाओं,आर्थिक,व्यापारिक, खेल,मनोरंजम एवं प्रेरणादायक खबरों के साथ साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और कैरियर से सम्बंधित विषय विशेषज्ञों के सलाह भी दिए रहते है। अखबारों में मनोरंजक लघु कहानियां, क्विज,पहेलिया,चुटकुले,कविताएं, महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलो और मौसम की भविष्यवाणी से संबंधित महत्वपूर्ण खबरें भी प्रकाशित किये जाते है।


उन्होंने बताया कि समस्त अखबारों में अभिव्यक्ति,विचार और ओपिनियन से संबंधित पेज पर विभिन्न विषयो के जानकारों एवं सलाहकारों के व्यक्तिगत विचार अलग अलग विषयों जैसे राजनीतिक, सामाजिक,आर्थिक, भौगोलिक,वैज्ञानिक,प्रौद्योगिक,साहित्यिक, समसामयिक, ऐतिहासिक तथा पर्यावरण से संबंधित विषयों पर उनके व्यक्तिगत विचार प्रकाशित जाते है,जो हमारी सोच एवं समझ को बढ़ाने में बहुत सहायक होते है। अतः हम सभी को अखबार में इस पेज का अध्ययन अवश्य ही करना चाहिए।


उन्होंने इंजीनियरिंग महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं,प्राध्यापकों,सहायक प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित रूप से कम से कम एक हिंदी और अंग्रेजी अखबार का अध्ययन अपने ज्ञान,शब्दकोश,लेखन कौशल,विश्लेषणात्मक सोच,यादाश्त बढ़ाने,तनाव प्रबंधन करने,ध्यान बढ़ाने, मनोरंजन तथा मानसिक शांति एवं विकास हेतु प्रतिदिन अवश्य करने को कहा।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *