समीक्षा बैठक

समय सीमा की बैठक ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी प्रतिमाह निरीक्षण प्रतिवेदन समय सीमा में देना सुनिश्चित करें – अपर कलेक्टर नियद नेल्लानार योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश

समय सीमा की बैठक ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी प्रतिमाह निरीक्षण प्रतिवेदन समय सीमा में देना सुनिश्चित करें – अपर कलेक्टर नियद नेल्लानार योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश नारायणपुर, 24 दिसंबर 2024 साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ वासु जैन और अपर कलेक्टर श्री बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लिया गया।

उन्होंने नियद नेल्लानार के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित विभागीय अधिकारियों से कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा की पेयजल, सड़क निर्माण, वनाधिकार पटट्ा, सौर उर्जा, नलजल योजना, अस्पताल, अंगनबाड़ी और उपस्वास्थ्य केन्द्र संचालित करने निर्देशित किए। उन्होंने ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारियों को प्रतिमाह निरीक्षण प्रतिवेदन समय सीमा में देने हेतु निर्देशित किया है।

बैठक में अपर कलेक्टर ने नियद नेल्लानार अंतर्गत आने वाले ग्रामों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, शिविर लगाकर राशन, आधार, आयुष्मान कार्ड और श्रम कार्ड बनाने निर्देशित किये। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ वर्ष 2024 में राजस्व ग्राम अंतर्गत वन पट्टाधारी कृषकों के प्रविष्टि कराने, जनदर्शन में दिए गए आवेदन पर कार्यवाही करने निर्देशित किया। धान खरीदी केन्द्रों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा धान उठाव एवं बारदाने की जानकारी लेने और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।
उन्होंने बैठक में 25 दिसम्बर 2024 को ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस मनाये जाने, आश्रमों व छात्रावासों संस्थाओं को सामग्री प्रदाय उपरांत भुगतान करने, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं एवं दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन तथा पालन करने, नवीन छात्रावास, आश्रम खोलने एवं सीट वृद्धि करने संबंधी प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही करने, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने, विद्यार्थियों के स्थायी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाकर शाला में वितरण कराने, साथी परियोजना अंतर्गत दिये गये निर्देशों पर की गई कार्यवाही की जानकारी उपलब्ध कराने, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग के निराकरण की फील्ड स्तर पर तैयारी करने, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कौशल प्रशिक्षण संचालन करने, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अन्तर्गत प्रक्रियाधीन रैपिड असेसमेंट सर्वे करने, नल जल योजना के अन्तर्गत संचालित पानी टैंक मरम्मत करने, उच्च प्राथमिक शाला नयानार में सोलर पम्प सुधार करने और ग्राम पंचायत चांदागॉव, आश्रित ग्राम सोनपाल डोंगरीपारा में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य को पूर्ण कराने निर्देशित किया।
अपर कलेक्टर श्री पंचभाई ने महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, कौशल विकास और नगरपालिका परिषद द्वारा संचालित योजनाओं का गहन समीक्षा किया। उन्होंने पशुधन विकास विभाग के उप संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुधनों को बिमारियों से बचाने के लिए शिविर लगाकर टीकाकरण कराएं। उन्होंने नारायणपुर मेनरोड़ पुलिया निर्माण कार्य एवं पेयजल विद्युतीकरण सड़क निर्माण आदि लंबित कार्याे को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नियद नेल्लानार अंतर्गत जिले के चयनित ग्रामों में शिविर लगाकर श्रम विभाग को श्रमिकों का पंजीयन करने, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित नोनी सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने निर्देश दिये। प्रधानमंत्री जनमन योजनांर्गत जिले में शिविर लगाकर आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, वनाधिकार पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किये। अपर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि नियद नेल्लानार योजनातंर्गत स्वीकृत कार्याे को गंभीरता पूर्वक पूर्ण कराएं।


बैठक में अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, गौतम पाटिल, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, डीपीएम राजीव बघेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविकांत ध्रुवे, जनपद सीईओ एलएन पटेल, मेघलाल मण्डावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *