समीक्षा बैठक

समय सीमा की बैठक जिले के अंदरूनी गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का ईलाज करना सुनिश्चित करें – कलेक्टर बरसात के पहले पहुंचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान एवं दवाईंया पहुंचाने के निर्देश

समय सीमा की बैठक

जिले के अंदरूनी गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का ईलाज करना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

बरसात के पहले पहुंचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान एवं दवाईंया पहुंचाने के निर्देश

नारायणपुर, 20 मई 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों का साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आहूत किया गया। उन्होंने बैठक में शिविर में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने, समाधान शिविरों से प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण कराने, आश्रम छात्रावास एवं आंगनबाड़ी निर्माणाधीन भवनों को शीघ्र पूर्ण करने तथा अधिकारी कर्मचारियों का सेवानिवृत्त पश्चात् संपूर्ण राशि भुगतान कराने के दिये निर्देश दिये। उन्होंने जिले के अंदरूनी गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का ईलाज करने एवं बरसात के पहले पहुंचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान एवं दवाईंया पहुंचाने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ममगाईं ने स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा चिन्हांकित ग्रामों मे पेयजल, सड़क निर्माण, सौर उर्जा, नलजल योजना, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता खुलवाने, अंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा सुशासन तिहार में प्राप्त हुए आवेदनों को जल्द निराकरण कराने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने ग्राम पंचायत घमण्डी में शासकीय उचित मूल्य दुकान एवं ग्राम पंचायत पल्ली के आश्रिम ग्राम बोथा के अंतर्गत ज्ञान ज्योती शाला मरसकोलपारा के प्राथमिक शाला भवन का निर्माण कार्य को पूर्ण करने, नियद नेल्लानार योजना में शामिल मसपुर के विकास कार्यों में आ रही बाधा को दूर करने, गोमागाल में द्वितीय श्रेणी सड़क एवं स्कूल भवन स्वीकृत करने, पंचायत के पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने, शासकीय योजनाओं के तहत् पहुंचविहीन ग्रामों में मूलभूत सुविधा, जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत 26 स्थानों पर संचार टावर लगाने, ग्राम पंचायत लंका का विशेष प्रतिवेदन प्रस्तुत करने, जल शक्ति अभियान कैच द रैन के प्रभावी क्रियान्वयन, सीएसआर कार्य हेतु उपयोगिता प्रमाण पत्र पदान करने तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत नवीन स्थापित शालाओं की विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


उन्होंने नक्सल प्रभावित ग्रामों में नवीन स्थापित शालाओं, कोहकामेटा में नवीन तहसील भवन, नक्सल पिड़ित आवास, हैण्डपंप मरम्मत, छोटेडोंगर में विकास एवं निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री आवास, स्ट्रीट लाइटों की खराब स्थिति, पेंशन, असर्वेक्षित ग्रामों के राजस्व सर्वेक्षण की प्रगति, समस्त वनभूमियों का चिन्हांकन कर समेकित अभिलेख तैयार करने, वन अधिकार पट्टा, सीमांकन एवं बटवारा, अनुकम्पा नियुक्ति, सोनपुर में बैंक सचालन संबंधी जानकारी ली।
कलेक्टर ने पेंशन हेतु दिये गए आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, छुटे हुए हितग्राहियों का आधार कार्ड बनाने, नाम सुधारने, मोबाईल टावरों के स्थापना की प्रगति, नक्सल पीड़ितों एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों को को प्रदाय की गई शासकीय नियुक्ति, धौड़ाई में स्टेट बैंक शाखा खोलने, स्कूलों की आवश्यकताओं को पूर्ण कराने, पेयजल की समस्याओं का निराकण कराने, विद्युत एवं नलकूप खनन, ग्रामीण आयुष्मान कार्ड की प्रगति, पोषण पुनर्वास केन्द्र, निक्षय मित्र, राष्ट्रीय कृष्ट उन्मूलन कार्य की प्रगति, जननी सुरक्षा योजना और किलकारी कार्यक्रम की प्रगति तथा के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर ममगाईं ने बैठक में वर्ष 2025-26 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (महाविद्यालय स्तर) के वितरण की योजना, बालक आश्रम भवन धुरबेड़ा का मरम्मत करने, बंद स्कूल को पुनः संचालित करने, वर्ष 2025-26 में मेडिकल आफिसर, आर.एम.ए. स्टाफ नर्स, ए.एन.एम. एवं सी.एच.ओ. का दक्षता प्रशिक्षण प्रारंभ करने, स्वास्थ्य केन्द्र छोटेडोंगर में एम.बी.बी.एस. डॉक्टर, सोनोग्राफी मशीन एवं पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित अधकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने, प्रधानमंत्री स्वीकृत आवासों की भौतिक प्रगति, नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित निर्माण कार्याे को समय पर पूर्णं करने, जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, नक्सल पीड़ित पुनर्वास के तहत् स्वीकृत आवास, आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस भवन, सीएसआर एवं एससीए से जनपद पंचायत ओरछा में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा अबुझमाड़िया जनजाति सहित अन्य विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किये जाने, विद्युत विभाग के अधिकारी को ग्रामों में आ रही विद्युत समस्यों का निराकरण करने और विद्युत विहीन घरों विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने, अवैध निर्माण रोकने, आद्योगित प्रयोजन हेतु ग्राम सुपगांव में स्थित शासकीय भूमि हस्तांतरण हेतु संयुक्त स्थल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रेषित करने तहसीलदार को एवं पेंशन हेतु दिये गये आवेदनों का निराकरण कर पेंशन प्रदाय करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, डीएसपी परवेज कुरैशी, एसडीएम गौतम चंद पाटिल, अभयजीत मण्डावी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, सीएमएचओ डॉ. एसएस राज सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *