समय सीमा की बैठक
विभागीय जांच के लंबित प्रकरणों को निराकरण कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को पूर्ण करने जिला स्तरीय अधिकारियों को दिये निर्देश हर
घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने जिले वासियों से की अपील
राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर करने के दिये निर्देश
नारायणपुर, 12 अगस्त 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम आगामी स्वतंत्रता दिवस के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक तैयारियां के रूपरेखा के संबंध में आपश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का नारायणपुर में गरिमामय रूप से आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा सलामी ली जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन हेतु पूर्व की भांति अन्य विभागों को दायित्व सौंपे गये। स्कूली बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे साथ ही सभी शासकीय भवनों, स्मारकों में रोशनी की जाएगी। हर वर्ष की तरह शासकीय भवनों, ऐतिहासिक स्थानों के साथ-साथ निजी संस्थानों में भी राष्ट्रीय झंडा वंदन होगें। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सभी घरों में तिरंगा झण्डा लगाने नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये।
बैठक में इसके अलावा आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की आवश्यक रूपरेखा तैयार कर विभागवार दायित्व सौंपा गया। इसके अन्तर्गत मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन, उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने, कार्यक्रम में पेयजल, चिकित्सा, स्वल्पाहार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मंच स्थल की साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएचई, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, वन विभाग, आदिम जाति विभाग, जिला पंचायत, खाद्य विभाग को दायित्व सौंपे गए। साथ ही आमंत्रण कार्ड में प्रिंटिंग एवं वितरण में सभी नगरीय एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों का नाम उल्लेख प्रोटोकॉल अनुसार निश्चित होनी चाहिए। इसके साथ ही 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल में भी सभी अधिकारी उपस्थित रहेगें। इसके अलावा समय सीमा की बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती के आयोजन के सबंध में विभागीय कार्यक्रमों की रूपरेखा अंतर्गत प्रस्तावित तिथि के संबंध में भी विस्तार पूर्वक दिशा निर्देश दिए गए।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्वीकृत विकास एवं निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों में शासन की योजनाओं का व्यापक लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन योजनाएँ, श्रमिक कार्ड, जॉब कार्ड और बीमा योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें शीघ्र लाभांवित किया जाए। कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ई-आफिस का संचालन शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ममगाईं ने सहकारी समिति धौड़ाई द्वारा किसानों से वसूली गई खाद की राशि को वापस कराने एवं उन्हें मुआवजा प्रदान करने, राजस्व पट्टे जारी करने और नक्शा अपडेट करने की प्रक्रिया को भी प्राथमिकता देने, वर्ष 2023-24 में प्रावधानित ए.पी.ओ. योजना के तहत् जिला मुख्यालय के आसपास की राजस्व भूमि में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के लिए प्रदर्शन प्लाट आबंटित करने, कन्या शिक्षा परिसर गरांजी 500 सीटर नारायणपुर के निरीक्षण प्रतिवेदन को जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने उच्च प्राथमिक शाला केरलापाल में विज्ञान विषय के शिक्षक की नियुक्ति, प्राथमिक शाला मड़मनार में अनुपस्थित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई और पोटाकेबिन ओरछा के लिए खरीदी गई सामग्री का भुगतान सुनिश्चित करने, आंगनबाड़ी केंद्र प्लाटपारा में सहायिका पद पर स्थानीय बेरोजगार महिला की नियुक्ति, तोयापारा के तीन परिवारों के राशन कार्ड नहीं बनने की समस्या का समाधान, ग्राम पंचायत बम्हनी में नये हैंडपंप का पानी टेडने वाला प्लेटफार्म निर्माण, स्टॉप डैम निर्माण, और एनएच-130 पर निर्माणाधीन पुल के ढहने की घटना की जांच पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने नारायणपुर के पशु चिकित्सालय परिसर में हो रहे अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण को तुरंत बंद कराने और क्षेत्र में बाधित विद्युत आपूर्ति को शीघ्र बहाल करने हेतु भी संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य है। कलेक्टर द्वारा जिले के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समय-सीमा में लंबित मामलों का शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण किया जाए ताकि आम जनता को समय पर लाभ मिल सके।
कलेक्टर ममगाईं ने स्कूल नाश्ता योजना, नवीन भवन निर्माण और समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों को शीघ्र पूर्ण करने, जल एवं विद्युत आपूर्ति, दिव्यांगजन पेंशन, सड़क निर्माण, सौर ऊर्जा संयोजन, और नल-जल योजनाओं की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें तेजी से आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया, जिससे आम नागरिकों की शिकायतों का समाधान शीघ्र हो सके। अवैध निर्माण पर सख्ती से रोक लगाने तथा पेंशन प्रकरणों का निपटारा समय पर करने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ममगाईं ने नक्सली पीड़ितों के पुनर्वास, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि और आर्थिक सहायता प्रकरणों पर शीघ्र निर्णय लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा समय सीमा की बैठक में आने के पूर्व सभी विभागीय अधिकारियों को विभागीय जानकारी के साथ उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, डीएसपी परवेज कुरैशी, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, सहायक आयुक्त अदिवासी विकास विभाग डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, जनपद सीईओ लोकेश चतुर्वेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।