समीक्षा बैठक

समय-सीमा बैठक संपन्न मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु जिले के अंदरूनी क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें – कलेक्ट ममगाईं खाद बीज की उपलब्धता सभी सहकारिता समितियों मंे उपलब्ध कराने के निर्देश आवागमन को सुगम बनाने राष्ट्रीय राजमार्ग को शीघ्र मरम्मत कराएं

समय-सीमा बैठक संपन्न

मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु जिले के अंदरूनी क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें – कलेक्ट ममगाईं

खाद बीज की उपलब्धता सभी सहकारिता समितियों मंे उपलब्ध कराने के निर्देश

आवागमन को सुगम बनाने राष्ट्रीय राजमार्ग को शीघ्र मरम्मत कराएं

नारायणपुर, 08 जुलाई 2025 जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने नियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, नोडल अधिकारियों को स्कूल, आंगनबाड़ी एवं आश्रम छात्रावासों का निरीक्षण कर समयावधि में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।


कलेक्टर ममगाईं ने आश्रम छात्रावास और स्कूल भवनों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, आंगनबाड़ी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने तथा पेयजल व विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने निर्देश दिया, जिससे पात्र नागरिकों को व्यक्तिगत हक एवं सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। अभियान में 25 जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत आवेदन लेकर समय पर उनका निराकरण सुनिश्चित करने का आदेश सभी विभागीय अधिकारियों को दिया गया। योजनाओं में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकल सेल जांच, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि आदि शामिल हैं। कलेक्टर ने मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु जिले के अंदरूनी क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने, खाद बीज की उपलब्धता सभी सहकारिता समितियों मंे उपलब्ध कराने तथा जिले में आवागमन को सुगम बनाने राष्ट्रीय राजमार्ग को शीघ्र मरम्मत कराने निर्देशित किया।


बैठक में कलेक्टर ममगाईं ने उपस्थित अधिकारियों को जिले कें लंबित समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में नक्सली पीड़ितों के पुनर्वास, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि, आर्थिक सहायता हेतु निर्णय, स्कूल नाश्ता योजना, नवीन भवन निर्माण, समग्र शिक्षा से संबंधित निर्माण, जल एवं विद्युत आपूर्ति, दिव्यांग पेंशन, सड़क निर्माण, सौर ऊर्जा, नल-जल योजना, जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण, विद्युत विहीन घरों को कनेक्शन, अवैध निर्माण पर रोक, पेंशन प्रकरणों का निराकरण जैसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति देने, भौतिक प्रगति की निगरानी, मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, सीमांकन एवं बंटवारे, अनुकंपा नियुक्ति, वन अधिकार पट्टा आदि विषयों की भी समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, अभयजीत मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, दुष्यंत कीर्तिमान कोशले, सुनिल कुमार सोनपिपरे, सीएमएचओ डॉ. एसएस राज., आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *