समीक्षा बैठक

समय-सीमा बैठक संपन्न ई-आफिस का संचालन सभी अधिकारी शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करें – कलेक्टर विभागीय अधिकारियों को जेम पोर्टल के माध्यम से प्रोडेक्ट खरीदी करने दिये निर्देश स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश

समय-सीमा बैठक संपन्न

ई-आफिस का संचालन सभी अधिकारी शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

विभागीय अधिकारियों को जेम पोर्टल के माध्यम से प्रोडेक्ट खरीदी करने दिये निर्देश

स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश

नारायणपुर, 29 जुलाई 2025 जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्वीकृत विकास एवं निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ममगाईं ने अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों में शासन की योजनाओं का व्यापक लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन योजनाएँ, श्रमिक कार्ड, जॉब कार्ड और बीमा योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें शीघ्र लाभांवित किया जाए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण की रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाए जाने हेतु सभी विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ई-आफिस का संचालन शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करें। विभागीय अधिकारियों को जेम पोर्टल के माध्यम से प्रोडेक्ट खरीदी करने एवं स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर ममगाईं ने राष्ट्रीय राजमार्ग नारायणपुर-कोण्डागांव-कस्तुरमेटा-कुतुल मार्ग को दो लेन सहित पेव्हड शोलर चौड़ीकरण कार्य हेतु यूटिलिटी शिफ्टिंग हेतु सर्वविभागीय टीम गठित करने, पहाड़ी मंदिर से कस्तुरमेटा तक 11 केव्ही लाईनों के शिफ्टिंग कार्य, शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों में स्मार्ट मीटर की स्थापना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत अविद्युतीकृत जनजातीय परिवारों घरों में सौर विद्यृतीकरण, समग्र शिक्षा के तहत् स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों, प्राथमिक शाला कुढ़ारगांव में शिक्षक उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर ममगाईं ने एनएमडीसी बालिका योजना 2025 अंतर्गत नर्सिंग पाठ्यक्रम, वित्तीय वर्ष के अधोसंरचनात्मक विकास कार्य, मुख्यमंत्री द्वारा निरीक्षण किये गए ग्रामों में शिविर आयोजित करने, मुआवजा राशि भुगतान करने, मुख्यमंत्री घोषणा के संबंध में, जिला कार्यालय परिसर के शौचालयों में मूलभूत सुविधा उलब्ध कराने, जिले के मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, नक्सली पीड़ितों के पुनर्वास, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि और आर्थिक सहायता प्रकरणों पर शीघ्र निर्णय लेने के निर्देश दिए।


उन्होंने जिले के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उन्होंने धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रव्यापी जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए, ताकि पात्र नागरिकों को व्यक्तिगत अधिकारों और शासन की योजनाओं का समुचित लाभ समय पर मिल सके। कलेक्टर द्वारा जिले के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समय-सीमा में लंबित मामलों का शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण किया जाए ताकि आम जनता को समय पर लाभ मिल सके।
कलेक्टर ममगाईं ने स्कूल नाश्ता योजना, नवीन भवन निर्माण, और समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने जेल मे विद्युत सप्लाई हेतु कनेक्शन प्रदाय करने, स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों को शीघ्र पूर्ण करने, जल एवं विद्युत आपूर्ति, दिव्यांगजन पेंशन, सड़क निर्माण, सौर ऊर्जा संयोजन, और नल-जल योजनाओं की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें तेजी से आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया, जिससे आम नागरिकों की शिकायतों का समाधान शीघ्र हो सके। विद्युत विहीन घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ने, अवैध निर्माण पर सख्ती से रोक लगाने तथा पेंशन प्रकरणों का निपटारा समय पर करने के भी निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग के लंबित कार्यों की सूची बनाकर उनमें आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, डीएसपी परवेज कुरैशी, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, डीके कोशले सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *