मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से तिलेश्वरी ठाकुर को मिला नया जीवन
नारायणपुर, 04 दिसम्बर 2024 राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय से बचाने हेतु राज्य शासन द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुये मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंम्भ किया गया है। इस योजना के तहत् चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिए राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 25 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जो इतनी बड़ी राशि अपने राज्य के नागरिकों के इलाज हेतु प्रदान कर रहा है जिससे स्वस्थ एवं बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सके।
जिला नारायणपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 आश्रम निवासरत श्रीमति तिलेश्वरी ठाकुर, पति श्री योगश ठाकुर के यूटेरस में पथरी होने के कारण उपचार हेतु विशाखपटनम गये थे। विशाखापटनम के चिकित्सालय में प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच परीक्षण के उपरांत चिकित्सको के द्वारा पथरी के साथ ही साथ कैंसर होना पाया गया चूंकि संबधित पीड़ित मरीज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नारायणपुर वापस लाये गये।
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की जानकारी प्राप्त कर 2 अगस्त 2024 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में उपस्थित हुये। श्री सूरज सिंह साहू जिला परियोजना समन्यवक आयुष्मान भारत जिला नारायणपुर के द्वारा श्रीमति तिलेश्री ठाकुर को आवेदन प्रपत्र प्रदाय किया गया एवं राज्य कार्यालय में जमा करने सलाह दिया गया। चार दिवस के भीतर ही बालको मेडिकल सेंटर पर उपचार हेतु 06 अगस्त 2024 को मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में मर्ती किया गया। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत श्रीमति तिलेश्वरी ताकुर के उपचार हेतु 1 लाख् 51 हजार 685 रूपये सीधे तौर से बालको मेडिकल सेंटर को स्वीकृति प्रदाय करते हुये हितग्राही का निःशुल्क उपचार किया गया। श्रीमति तिलेश्वरी ठाकुर का पैक्लिटैक्सेल और कार्बाेप्लेटिन उपचार किया गया है। 02 दिसम्बर 2024 की स्थिति में तिलेश्वरी बालको मेडिकल सेंटर चिकित्सको की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। लाभार्थी के परिजनो द्वारा अवगत कराया गया है कि 12 दिसम्बर 2024 को चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जाएगा।