न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ रायपुर कांग्रेस की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन रविवार को जारी होगी संकेत है कि सभी मंत्रियों को दोबारा टिकट दी जा रही है, केवल गुरु रुद्र कुमार की विधानसभा बदली जा रही है। वे अहिवारा की जगह नवागढ़ से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा कुछ महीने पहले नारायणपुर में हुए धर्मांतरण के बवाल को लेकर चंदन कश्यप की जगह जिलाध्यक्ष रजनू नेताम को टिकट देने की तैयारी है। दंतेवाड़ा में देवती कर्मा को ही चुनावी समर में उतर जाएगा। इस सीट से उनके बेटे छविन्द्र कर्मा टिकट मांग रहे थे। मोहला मानपुर में विधायक इंदरशाह मंडावी भी रिपीट होंगे। बताया जा रहा हैकि कांग्रेस पहली सूची में दोनों चरणों के 50-60 प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ मंथन के बाद शुक्रवार को 79 सीटों पर सिंगल नाम तय हुई हैं। 11 सीटें फंसी हुई है। रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह का टिकट कटने की संभावना है
पहले चरण में तय नाम
🔻कवर्धा – मोहम्मद अकबर
🔻कोटा – कवासी लखमा
🔻कोंडागांव – मोहन मरकाम
🔻चित्रकोट – दीपक बैज
🔻केशकाल – संतराम नेताम
🔻दंतेवाड़ा – देवती कर्मा
🔻खुज्जी – छन्नी साहू
🔻डोंगरगांव – दलेश्वर साहू
🔻मोहला मानपुर – इंदरशाह मंडावी
🔻भानुप्रतापपुर – सावित्री मंडावी
🔻खैरागढ़ – यशोदा वर्मा
🔻डोंगरगढ़ – भुनेश्वर बघेल
🔻बस्तर – लकेश्वर बघेल
🔻जगदलपुर – रेखचंद जैन
🔻अंतागढ़ – रूप सिंह पोटाई
🔻कांकेर – शंकर धुर्वा
🔻पंडरिया – नीलू चंद्रवंशी
🔻बीजापुर – विक्रम मंडावी
🔻नारायणपुर – रजनू नेताम
🔻राजनांदगांव – हेमा देशमुख
दूसरे चरण में तय नाम
🔺पाटन – भूपेश बघेल
🔺अंबिकापुर – टीएस सिंहदेव
🔺सक्ती – डॉ. चरण दास महंत
🔺दुर्ग ग्रामीण – ताम्रध्वज साहू
🔺साजा – रविंद्र चौबे
🔺आरंग – डॉ. शिव डहरिया
🔺डोंडीलोहरा – अनिला भेड़िया
🔺सीतापुर – अमरजीत भगत
🔺कोरबा – जयसिंह अग्रवाल
🔺खरसिया – उमेश पटेल
🔺नवागढ़ – गुरु रुद्र कुमार
🔺राजिम – अमितेरा शुक्ल
🔺दुर्ग शहर – अरुण योरा
🔺रायपुर पश्चिम – विकास उपाध्याय
🔺रायपुर ग्रामीण – पंकज शर्मा
🔺बिलासपुर – शैलेष पांडेय
🔺भरतपुर – सोनहत गुलाब कमरो
🔺कटघोरा – पुरुषोत्तम कंवर
🔘रायपुर उत्तर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के टिकट पर मंथन जारी।
पितृपक्ष की वजह से सूची नहीं आई
शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज विशेष विमान से रायपुर लौट आए।मुख्यमंत्री बघेल ने बताया की सूची में देरी पितृपक्ष की वजह से हुई है।