Sports

24 नवंबर से रायपुर इंडोर स्टेडियम में मिलेगी टी-20 मैच की टिकट

रायपुर। आगामी 1 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा रायपुर में भारत विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया के अर्न्तराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला जाना है। मैच को लेकर जानकारी साझा करते हुए छत्तीसगढ़ क्रिकेट सघ के अध्यक्ष जुबिन शाह ने बताया कि कल 24 नवंबर को सुबह 11 बजे से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री पे – टीएम से होगी। दर्शक पेमेंट प्रूफ दिखा कर रायपुर के इंडोर स्टेडियम में खोले जाने वाले 6 काउंटर से ले सकेंगे। टिकट कीमत 25 हजार कार्प्रेट बॉक्स, बैमोंड 20 हजार और 15, 12 हजार होगा।

स्टूडेंट के लिए 1 हजार में टिकिट की व्यवस्था की जाएगी।टिकटों की बुकिंग आनलाइन होगी। इंडिया और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को संघ की टीम का मार्गदर्शन करेगी। यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *