Social news Special Story

सत्संग से हमें जीने की सही राह और सतभक्ति का ज्ञान होता है

बस्तर बिना सत्संग के यह अनमोल मनुष्य जीवन व्यर्थ है, सत्संग भी सच्चा हो क्योंकि बिन सच्चे सत्संग के हमारा जीना और ना जीना व्यर्थ है क्योंकि सत्संग से हमे जीने की सही राह और सतभक्ति का ज्ञान होता है और आज ऐसा ही भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन बस्तर जिला के “शौण्डिक भवन कंगोली, धरमपुरा” में किया गया जिसमे प्रोजेक्टर के माध्यम से सर्व धर्मों के सत ग्रन्थों से प्रमाणित ज्ञान संत रामपाल जी महाराज जी ने सत्संग में सुनाया। जिसमें काफी लोग उपस्थित थे और सभी ने सावधानी पूर्वक सत्संग सुना। संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य हैं कि समाज में व्याप्त सभी बुराईयों को समाप्त कर एक सभ्य समाज की स्थापना की जाए जैसे कि नशा जो कि आज युवा पीढ़ी मे चरम सीमा पर और जिसके लिए सरकार भी कई कदम उठाती परन्तु वह भी इस बुराई को रोकने में नाकाम रही। परन्तु संत रामपाल जी महाराज ने इसका बीड़ा उठाया और नशा मुक्त भारत सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दिया और इतने संघर्ष के बाद उसको पूर्ण करके दिखाया जिसका जीता जागता उदाहरण उनके शिष्य है जो कि नशा करना तो दूर उसको हाथ तक नहीं लगाते।

आयोजक – मुनिन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) संभागीय संजोयक शंकर ताती, जगदीश दास, जिला संयोजक गनपत सेठिया, जयपाल सेठिया, दिनेश नाग, ब्लॉक संयोजक रामचन्द्र नाग, बनवासी बघेल, पीलूराम, पाकलू नाग, सहदेव बघेल, धरम बघेल मीडिया प्रभारी चितेश्वर सेठिया, धनंजय ओगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *