मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से नारायणपुर के हजारों नागरिकों को मिला मुफ्त इलाज और दवाइयों का लाभ
स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों को घर के पास ही मिल रही निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं
नारायणपुर, 09 जनवरी 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जरूरतमंद नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य शहरी स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को निःशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। नारायणपुर नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का आयोजन कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आशीष कोर्राम द्वारा प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है।
शहर में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अब तक लगभग 48 हजार मरीजों का इलाज किया गया है। इनमें से 41 हजार से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं, और 20 हजार से अधिक लोगों की लैब जांच मुफ्त में की गई है।
इन शिविरों में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स और प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को 170 प्रकार की दवाइयां और 41 प्रकार की लैब जांच निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा, नगर के सफाई मित्रों को भी प्रतिमाह स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जाती है। इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद नागरिकों को उनके घर के पास ही उच्चतम स्वास्थ्य परामर्श और मुफ्त चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।