Latest update Politics Social news Special Story

जगदलपुर के इस बीजेपी पार्षद को डाक पत्र से मिली जान से मारने की धमकी

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर। बीजेपी पार्षद को डाक पत्र से जान से मारने की धमकी मिली है. योगेंद्र पाण्डेय जगदलपुर नगर निगम के पार्षद है. जिन्हे पोस्ट के माध्यम से पत्र मिला है, इसमें लिखा है, ‘बार-बार समझा रहे हो, लगता है समझ नहीं आ रहा है, अपना पद और पार्टी छोड़ दो नहीं तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा, सीधे जान से हाथ धो बैठोगे, पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी, इसे आखिरी चेतावनी समझना’ वहीं योगेंद्र पांडेय ने एसपी को लिखे पत्र में लिखा है कि राजवाड़ा सुभाष वार्ड क्र-09 जगदलपुर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर के उपाध्यक्ष पद पर पदस्थ होने के साथ ही रमैया वार्ड -17 का निर्वाचित वार्ड का पार्षद हूं, इससे पहले निगम अध्यक्ष के दायित्व में सेवा देने के साथ ही पार्टी के आदेश के अनुसार दरभा मण्डल का प्रभारी का भी दायित्व संभालने की बात कही है।

चिट्ठी में लिखी धमकी

इसके पहले भी एक बार फोन के द्वारा धमकी दी जा चुकी है, और पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है, जिसकी सुचना पुलिस प्रशासन को पहले भी दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *