नारायणपुर के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विधानसभा में हुई बहस, नहीं लगा शिविर लेकिन कर दिया 93 लाख का प्रचार, अजय चंद्राकर के सवाल का हेल्थ मिनिस्टर ने दिया चौंकाने वाला जवाब
CG Assembly Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा में नारायणपुर अंतर्रगत स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल पूछा. जब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस पर जवाब दिया तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए.
CG Assembly: नहीं लगा शिविर लेकिन कर दिया 93 लाख का प्रचार, अजय चंद्राकर के सवाल का हेल्थ मिनिस्टर ने दिया चौंकाने वाला जवाब
CG Assembly Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा में नारायणपुर अंतर्रगत स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल पूछा. जब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस पर जवाब दिया तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए.
cg_assembly_news
अजय चंद्राकर के सवाल का हेल्थ मिनिस्टर ने दिया जवाब
CG Assembly Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में विधायक अजय चंद्राकर लगातार सवालों की बौछार कर रहे हैं. सत्र की कार्यवाही के दौरान MLA और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने जनपद पंचायत और जिला नारायणपुर अंतर्गत गांवों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों के तीन साल का ब्यौरा मांगा. साथ ही इन शिविरों के लिए किए गए खर्च के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का सवाल पूछा. इस सवाल का जब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब दिया तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए.
विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा सवाल
विधायक अजय चंद्राकर ने चार बिंदुओं में जनपद पंचायत और जिला नारायणपुर अंतर्गत गांवों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने कहा- क्या लोक स्वास्थ्य मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि
1. साल 2021, 2022 और 2023 में जनपद पंचायत व जिला नारायणपुर अंतर्गत कितने ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था? यह शिविर किनके निर्देश पर, किस संस्था/NGO के द्वारा कराया गया? संस्था व मालिक का नाम पता सहित बताएं?
2. उक्त शिविर कितने डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी/अधिकारी के द्वारा संपादित कराया गया? इसके अंतर्गत कितने मरीजों की जांच की गई और क्या-क्या बीमारियों का इलाज किया गया?
3. उक्त शिविर अंतर्गत किन-किन सामग्रियों, उपकरण व अन्य कौन-कौन से कार्यों के लिए किस मद से, कितनी राशि का भुगतान उस संस्था/NGO को किया गया?
4. क्या उक्त शिविर में अनियमित्ता के संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय में कोई शिकायत प्राप्त हुयी है ? यदि हां तो कब प्राप्त हुई और क्या उस शिकायत के अनुरूप जांच कराई गई है? यदि हां तो उसकी रिपोर्ट क्या है, दोषी कौन है और उसके विरूद्ध क्या कार्रवाई अब तक की गई है?
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया जवाब
इन सवालों का स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए बताया-
1.साल 2020-21 में 20 ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था, जबकि साल 2022 और 2023 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नहीं हुआ है. कलेक्टर जिला नारायणपुर के निर्देश पर श्री श्रेयांशनाथ एजुकेशन सोसायटी नारायणपुर संस्था द्वारा कराया गया. मालिक का नाम अशोक साहू, संस्था श्री श्रेयांशनाथ एजुकेशन सोसायटी बखरूपारा (एड़का रोड) नारायणपुर, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) है.
2.उक्त शिविर में 5 डॉक्टर, 10 नर्स, परियोजना सहायक एवं ऑपरेटर के द्वारा संपादित कराया गया. कुल 9487 मरीजों की जांच की गई. बुखार, सर्दी-खांसी, दर्द, छाला, जलन, बीपी, शुगर एवं अन्य बीमारी का ईलाज व जांच किया गया.
3.दवाई, चिकित्सक, वाहन, नर्तक दल द्वारा प्रचार-प्रसार, चाय, नाश्ता, भोजन, टेंट, बैठक व्यवस्था, स्टेशनरी एवं अन्य आकस्मिक व्यय खनिज संस्थान न्यास निधि योजना से राशि 93 लाख के व्यय का भुगतान किया गया है.
4.जी नहीं. शेष प्रश्नांश का प्रश्न उपस्थित नहीं होता.
प्रचार-प्रसार में 93 लाख रुपए का खर्चा
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के जवाब ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. साल 2020-21 में 20 गांवों में ही स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जबकि साल 2022 और 2023 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ही नहीं हुआ. इन 20 गांवों में कुल 9487 मरीजों की जांच, प्रचार-प्रसार, चाय, नाश्ता, भोजन और टेंट के लिए 93 लाख रुपए खर्च किए गए.
मेडिकल सप्लाई का मुद्दा
विधायक अजय चंद्राकर ने सदन में मेडिकल सप्लाई का मुद्दा भी उठाया, जिसमें 380 करोड़ की गड़बड़ी पाई गई है. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में बजट नहीं होने के बाद भी कई गुना बढ़े दामों में मेडिकल मशीनें खरीदी गईं