प्रगति छात्रवृत्ति योजनांतर्गत चार छात्राओं का हुआ चयन
नारायणपुर, 11 अप्रैल 2025 अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के द्वारा पॉलीटेक्निक संस्थाओं में अध्ययन करने वाली छात्राओं को प्रगति छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 50 हजार रूपये का प्रावधान है।
इस योजना का लाभ परिवार की अधिकतम दो छात्राओं को प्राप्त होता है एवं परिवार की वार्षिक आय 08 लाख रूपये से कम होना आवश्यक है। इस योजना के अंतर्गत शासकीय पॉलीटेक्निक नारायणपुर से (प्रथम वर्ष) की 4 छात्राओं का चयन हुआ है। शासकीय पॉलीटेक्निक नारायणपुर ने इन चयनित छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।