Sports

अबूझमाड़ के युवाओं का फुटबॉल में जलवा बरकरार,स्व. दिलीप खलखो स्मृति ओपन फुटबॉल स्पर्धा 2024 का फाइनल मैच सुकमा में खेला गया, एमवी 2 ओडिशा को 1-0 से हराकर लामा एकेडमी नारायणपुर ने ट्रॉफी अपने नाम किया

न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर/सुकमा, 22 सितंबर /रविवार को युवा जागृति क्लब सुकमा के तत्वावधान में स्व. दिलीप खलखो स्मृति ओपन फुटबॉल स्पर्धा 2024 का फाइनल मैच मिनी स्टेडियम सुकमा में खेला गया। जिसमें एमवी 2 ओडिशा को 1-0 से हराकर लामा एकेडमी नारायणपुर ने ट्रॉफी अपने नाम किया

इस टूर्नामेंट में स्थानीय टीमों के साथ साथप ड़ोसी राज्य ओडिशा, आंध्र प्रदेश सहित धमतरी नगरी, नारायणपुर, जगदलपुर से भी टीम ने भाग लिया था। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार खेला गया।

इस स्पर्धा का फाइनल मैच एमवी 2 ओडिशा और लामा एकेडमी नारायणपुर के माध्य खेला गया। दोनों ही टीम के डिफेंडरो ने बेहतरीन डिफेंड करते हुए गोल मरने का मौका नहींदिया। दोनों टीम के डिफेंडर इतने मजबूत थे कि फारवर्ड खेल रहे खिलाडिय़ों को पेनाल्टी एरिया से दूर रखा और गोल करने का कोई अवसर नहीं दिया। जिसके चलते दोनों ही टीम को मैच के अंतिम समय तक कोई गोल मारने में सफ़लता नहीं मिली थी। तय समय से महज 4 मिनट पहले ही नारायणपुर के मिड फील्डर मिथिलेश सलाम ने सेंटर फारवर्ड की जगह लेते हुए डिफेंडरो को चकमा दे कर पहला गोल दाग कर 1-0 से बढ़त बनाई।मैच के अंतिम 4 मिनट में एमवी 2 ओडिशा ने फिर एक बार प्रयास किया पर सफलता हासिल नहीं हुई। लिहाजा नारायणपुर ने यह फाइनल मैच 1-0 से अपने नाम कर लिया।

इस स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार सीतू लामा एकेडमी नारायणपुर के खिलाड़ी को प्राप्त हुआ, वहीं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रमेश एमवी 2 को मिला और सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड खिलाड़ी नारायणपुर के जयराम को, सर्वश्रेष्ठ मिड फील्डर तनुज जैसवाल सुकमा को और वहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवधेश सुकमा के खिलाड़ी को प्राप्त हुआ।

इस स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार शेख मोहम्मद अली के द्वारा प्रदत्त 51 हजार वहीं दूसरा पुरस्कार राजेश नारा द्वारा प्रदत्त 25 हजार दिया गया।

फाइनल मैच के दौरान अतिथि हरीश कवासी, मनोज देव, लीलाधर राठी, विश्व राज सिंह चौहान, मोहम्मद अली, राजेश नारा, बाबा, दिलीप पटेल, रत्नेश वर्मा मोहम्मद अनवर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *