न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 3 फरवरी 2024/ नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित किसान मेला में पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को मल्लखंब के युवा कलाबाजों ने अपना हुनर दिखाया। मल्लखंब की कला को संरक्षित करने के साथ ही देश-विदेश में इसके प्रदर्शन से क्षेत्र की ख्याति बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री साय ने उक्त युवा कलाबाजों के अदभुत हुनर की प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि नारायणपुर के मल्लखंब के युवा हुनरबाजों ने इंडिया‘ज गोट टैलंट के विजेता का खिताब जीतकर पूरे देश में प्रदेश और अबूझमाड़ का नाम गौरवान्वित किया है। वहीं इन युवा कलाबाजों ने अमेरिका‘ज गोट टैलेंट प्रतियोगिता में भी प्रवेश प्राप्त कर लिया है। इस मौके पर मल्लखम्ब प्रदर्शन करने वाले युवाओं नरेंद्र गोटा, फुल सिंह सलाम, युवराज शाम, राकेश कुमार वरदा, मोनू नेताम, राजेश सलाम, राजेश कोर्राम, अभिषेक दुबे, मोनिका पोताई, संताय पोटाई, सरिता पोयम, दुर्गेश्वरी कुमेटी, सोनम पैकरा, कोच मनोज प्रसाद, सौरभ पाल आदि को मुख्यमंत्री श्री साय ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।