महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा निकाला किया तिरंगा रैली
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का गूंजा संदेश
नारायणपुर, 13 अगस्त 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लुपेंद्र महिनाग के मार्गदर्शन पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत दिनांक 13 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के तहत् महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर एवं हब के अधिकारियां एवं कर्मचारियों द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक आत्मानंद विद्यालय नारायणपुर के साथ मिलकर किया गया एवं सखी वन स्टॉप सेंटर से जय स्तंभ चौक तक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
तिरंगा रैली अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का बच्चों के द्वारा नारे लगाकर प्रचार-प्रसार किया गया एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में भी प्रचार प्रसार किया गया। उक्त प्रभात फेरी कार्यक्रम में महिला संरक्षण अधिकारी किरण नैलवाल चतुर्वेदी, केन्द्र प्रशासक तरन्नुम खान सखी एवं हब के समस्त स्टॉफ एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।