Education Employment Entertainment Inspection Latest update

छत्तीसगढ़ वासियों की राम लला के दर्शन की इच्छा होगी पूरी,अब छत्तीसगढ़ सरकार कराएगी अयोध्या धाम के दर्शन।


– छत्तीसगढ़ में श्री राम लला दर्शन योजना की शुरुआत ,कैबिनेट की बैठक में हुआ निर्णय।


– मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा मोदी की गारंटी को एक एक करके हम पूरा करेंगे।


– हर साल 20 हजार यात्रियों को राम लला दर्शन हेतु अयोध्या ले जाया जाएगा।


-छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी, 18 से 75 आयु वर्ग के जो जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में सक्षम पाए जाएंगे, उन्हें यात्रा की पात्रता होगी।


– प्रथम चरण में 55 वर्ष से ऊपर के यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध होगी।


– दिव्यांगजनों के लिए यथा संभव उनके परिवार से कोई एक सदस्य साथ में रहेंगे।


-प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में श्री रामलला दर्शन समिति बनायी जाएगी।प्रत्येक समिति द्वारा अनुपातिक कोटा के अनुसार हितग्राहियों का चयन किया जाएगा।


-छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल को दी गई योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी।


– यात्रा के लिए भारतीय रेल्वे केटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा किया जायेगा एमओयू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *