नक्सली के तथाकथित राजधानी कुतुल से किया गया बस सुविधा आवागन की सुविधा बढ़ेगी, लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी व समय की बचत होगी
बस सेवा से ग्राम कुतुल, पदमकोट, बेडमाकोटी, नेलांगुर, मोहंदी, कच्चापाल एवं आसपास क्षेत्र के जनमानस ले सकेंगे लाभ।
अब क्षेत्र के ग्रमीणों को पैदल चलकर जिला मुख्यालय नहीं आना पडे़गा ।
क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान होगा रोजगार व शिक्षा के अवसरों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
बस सुविधा मिलने से माड़वासी के चेहरों में काफी खुशी का माहौल।
🟪 माओवादियों के राजधानी कहे जाने वाले तथाकथित गढ़ ग्राम कुतुल से दिनांक 18.05.2025 से जिला प्रशासन, नारायणपुर पुलिस एवं परिवहन विभाग के सहयोग से हरी झण्डी दिखाकर बस सेवाएं आरंभ किया गया। ग्राम कुतुल, बेड़माकोटी, पदमकोट, नेंलागुर, कच्चापाल, कोडलियार, मोहंदी, ईरकभट्टी, कोहकामेटा एवं आसपास क्षेत्र के माड़वासी बस सेवाएं का लाभ ले सकेंगे। जिला मुख्यालय नारायणपुर से कुतुल लगभग 55 कि.मी. दूर स्थित है।
🟪 दुर्गम एवं पहुंचविहीन क्षेत्र में सुरक्षा के निगरानी में रोड निर्माण होने के पश्चात बस संचालित होने से आवागन की सुविधा बढ़ेगी, लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी व समय की बचत होगी अब क्षेत्र के ग्रमीणों को पैदल चलकर जिला मुख्यालय नहीं आना पडे़गा क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान होगा रोजगार व शिक्षा के अवसरों तक पहुंचने में मदद मिलेगी बस सुविधा मिलने से माड़वासी के चेहरों में काफी खुशी का माहौल
🟪 पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (भा.पु.से.) ने कहा कि-* ग्राम कुतुल में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प बाद पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित होने से माड़वासीं अपने आप को सुरक्षा बलो का साथ पाकर सुरक्षित महसुस कर रहे है और निर्भीक रूप से जीवनयापन कर रहे। कैम्प स्थापित होने के साथ -साथ सुरक्षा के निगरानी में क्षेत्र में रोड निर्माण का कार्य भी पूर्ण किया गया और अब माड़वासियों को जिला मुख्यालय नारायणपुर तक आने-जाने के लिए बस सेवाएं प्रारंभ किया गया। कुतुल, पदमकोट व बेड़माकोटी में बाजार लगने से क्षेत्र के लोगों को उनके दैनिक उपयोगी सामग्री भी उपलब्ध हो रहा है