रामकृष्ण मिशन आश्रम मे दो दिवसीय किसान मेला का शानदार आयोजन के साथ हुआ समापन
रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन दिनांक 8 और 9 मार्च को किया गया था जिसमे किसानो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा 26 स्टाल के माध्यम से उन्नत तकनीको की जानकारी किसानो ने प्राप्त किया। इस अनूठे मेले मे किसानो द्वारा लाया गया प्रादर्श आकर्षण का केंद्र रहा।
9 मार्च को समापन समारोह में श्री इंद्र प्रसाद बघेल, अध्यक्ष नगर पंचायत नारायणपुर के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ एवं साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जे. पी. शर्मा, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत नारायणपुर, आश्रम वार्ड पार्षद श्रीमती रामशिला नाग, श्री कमलजीत आहूजा, श्री संदीप झा, श्री जैकी कश्यप, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती नेहा कश्यप, श्रीमती भगवती हलदार एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्यप्तानंद महाराज ने किया। साथ में सहायक सचिव अनुभवानंद महाराज, विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानंद एवं अन्य साधुवृन्द उपस्थित रहे।
समापन समारोह में उत्कृष्ट एकजन किसान भाई श्री अंगद राम, ग्राम धनोरा, तहसील ओरछा को सम्मानित किया गया।
उद्घाटन समारोह 8 मार्च को श्री केदार कश्यप, माननीय मंत्री, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। साथ मे विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ध्रुब राज सिह, उप महा प्रबंधक नाबार्ड का सानिध्य लाभ हुआ। अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्री नारायण मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष नारायणपुर, श्री प्रताप मण्डावी जिला पंचायत उपाध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी श्री रूपसाय सलाम, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या पवार, अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, जिला पंचायत श्रीमती आकांक्षा शिक्षा खालको, तहसीलदार श्री सौरभ कश्यप एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।