नक्सलियों के लगाए आईईडी के चपेट में आकर हाईवा चालक हुए गंभीर रूप से घायल
कुतुल और कैम्प बेड़माकोटी के बीच जंगल में हुई घटना घायल संतोष पोयम पिता चमरू पोयम ग्राम सोनाबाल कोण्डागांव के है निवासी
रोड निर्माण कार्य में हाईव वाहन में गिट्टी लेकर कुतुल-पदमकोट की ओर गया था चालक
इसके पूर्व दो दिन पहले नक्सल आईईडी के चपेट में आने से कानागांव निवासी एक ग्रामीण की मौत व दूसरा ग्रामीण हुए थे घायल।
घायल चालक का नारायणपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर ईलाज हेतु हॉयर सेंटर रेफर किया गया है।
🟪 दिनांक 07.04.2025 को संतोष पोयम पिता चमरू राम पोयम उम्र करीबन 20 वर्ष निवासी ग्राम सोनाबाल मरूमपारा जिला कोण्डागांव हाईवा वाहन से रोड निर्माण कार्य में गिट्टी लेकर कुतुल से आगे पदमकोट की ओर जा रहा था कि टेकरी/चढ़ाव के पास चालक द्वारा गाड़ी खड़ा कर नीचे उतर कर सड़क से अन्दर पैदल जाते समय अचानक नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगायें गए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसके चपेट में आने से संतोष पोयम के पैरों में चोटे आने से गंभीर रूप से घायल हुए। घायल वाहन चालक को तत्काल उपचार हेतु नारायणपुर अस्पताल लाया गया जहॉ प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है।
🟪 लगातार नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से प्लान किये गये नक्सल आईईडी के चपेट में आने से ग्रामीणों के मृत्यु और घायल होने के घटनाएं हो रही है। आज से दो दिन पूर्व ग्राम जड्डा-मरकूर के जंगल में फूल झाड़ू तोड़ने गये कानागांव के दो ग्रामीण का नक्सली आईईडी के चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत एवं दूसरे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए थे। सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इस साल 15 से अधिक आईईडी बरामद किया गया है। क्षेत्र से सर्चिंग व आईईडी डिटेक्शन की अभियान जारी है।
🟪 पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) ने उक्त घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील किया गया कि- क्षेत्र में आईईडी की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देवें। ताकि समय रहते आईईडी को निकाला जा सके जिससे सुरक्षा बल, ग्रामीणों, विकास कार्य में लगे कर्मचारियों, शासकीय सेवको एवं वन्य प्राणी को जान माल की हानि होने से बचाया जा सकें। आईईडी की सही जानकारी देने व बरामद करवाने वाले व्यक्तियों को 5,000 रुपए तक की राशि ईनाम में दी जाएगी एवं उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।