Social news

रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चौंपियनशिप 2025 का तृतीय चरण राजस्थान और बिहार के मध्य खेले गए मैच से प्रारंभ हुई।

तृतीय चरण के प्रथम मैच राजस्थान और बिहार के बीच ड्रा रहा

नारायणपुर 28 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चौंपियनशिप 2025 का तृतीय चरण राजस्थान और बिहार के मध्य खेले गए मैच से प्रारंभ हुई। जिसमें दोनो टीमों ने 1-1 गोल कर मैच बराबरी पर रहा। मैच के 35वे मिनट में राजस्थान के ओर से तौसीफ ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाया। द्वितीय हाफ में 66वे मिनट पर बिहार के विजय हेम्ब्रम ने एक गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। विजय हेम्ब्रम को प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आपको बता दें कि स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चौंपियनशिप 2025 का शुभारंभ 10 अप्रैल को 7 टीमो को लेकर हुई जिसमें से दिल्ली टीम प्रथम क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। द्वितीय चरण में ग्रुप-जी और ग्रुप-एच का मुकाबला हुआ जिसमें से साई टीम ने नागालैंड को टाई ब्रेकर में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। तृतीय चरण ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के कुल 9 टीमें भाग ले रही है। जिसमें खेलने वाले 9 टीमें इस प्रकार है – ग्रुप-ए मे मेघालय, राजस्थान, बिहार और केरल है। ग्रुप- बी में छत्तीसगढ़, अंडमान निकोबार, तमिलनाडु, गुजरात, और कर्नाटक शामिल है। रामकृष्ण मिशन आश्रम के परंपरा अनुसार तृतीय चरण के 9 टीमों स्वागत कार्यक्रम 26 अप्रैल 2025 को संध्या 7 बजे आश्रम के इंडोर स्टेडियम में रखा गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आश्रम के सचिव महाराज उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मोहन लाल जी, छत्तीसगढ़ फुटबॉल असोसिएशन के सहायक जनरल सेक्रेटरी, श्री अजीत मेनन, सेक्रेटरी डी एफ ए नारायणपुर, मोहम्मद सलीम पठान, मैच कमिश्नर, श्री दुर्गा माधव नाईक, मैच कमिश्नर, श्री शांतनु घोष, रेफरी असेसर श्री रूपक मुखर्जी एवं श्री माधो सिंह तथा अन्य अतिथि व रेफरी लोग उपस्थित रहे।

आश्रम के अन्य साधुवृन्द के साथ लगभग 1200 बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित होकर 9 टीमों के प्लयेर का स्वागत किया। दिनांक 28 अप्रैल को सुबह ग्रुप बी का पहला मैच 7.30 बजे छत्तीसगढ़ और अण्डमान-निकोबार के बीच खेला जाएगा। शाम को 4.15 बजे द्वितीय मैच तमिलनाडु और गुजरात के बीच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *