रामकृष्ण मिशन में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम
न्यूज बस्तर की आवाज,@नारायणपुर / रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने मिलकर 2 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जिसमें आश्रम में अध्यनरत करीब 1200 विद्यार्थी और लगभग 50 शिक्षकों ने भाग लिया।
सुबह 7:00 बजे विद्यालय प्रांगण में सभी विद्यार्थी एकत्रित हुए और बच्चों द्वारा ‘ साबरमती के बापू तूने कर दिया कमालसी भजन से शुभारंभ हुआ और साथ ही प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानंद ने बच्चों को स्वच्छता बनाए रखने का शपथ दिलाई और फिर ‘ रघुपति राघव राजा राम’…. भजन गाया गया और इसके पश्चात बच्चों द्वारा पूरे आश्रम परिसर में रैली निकली गई जिसमें गांधी जी का जय जयकार, श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जय जयकार लगाया गया।स्वच्छता अभियान के तहत बच्चे आश्रम के भीतर एवं आश्रम के बाहर भी सफाई कार्य किया और यह शपथ लिया है कि आगे से अपने गांव अपने परिवार अपने परिसर को साफ सुथरा रखेंगे और दूसरों को भी रखने के लिए प्रेरित करेंगे।
स्वामी मुक्त्यानंद, ब्रह्मचारी जनार्दनचैतन्य एवं अन्य शिक्षक बृंद बच्चों के साथ रहकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और सफाई अभियान को सफल बनाया।