न्यूज बस्तर की आवाज@ रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत अबूझमाड़ के अत्यंत पिछड़ा जनजाति के बच्चे लगातार पढ़ाई एवं खेल के क्षेत्रों में अपना अपना हुनर का प्रदर्शन कर अबूझमाड़ एवं नारायणपुर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। चि. रमेश कुमार कर्मा, गांव – ओरछामेटा और चि. ओमप्रकाश गोटा, गांव – चालचेर ने अत्यंत पिछड़ा आदिम जनजाति वर्ग (पीटीजी) अबुझमाड़िया में छत्तीसगढ़ राज्य बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। दोनों बच्चों ने 10वी बोर्ड परीक्षा में 92.85% अंक प्राप्त किए।
इसी तरह कक्षा 12वीं की हमारी दो छात्राएं – कु. चंद्रिका पोटाई, ग्राम- इरकभट्टी और कु. संतीला वड़दा, ग्राम-कुतुल ने आदिम जनजाति वर्ग (पीटीजी) अबुझमाड़िया में छत्तीसगढ़ राज्य बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर अपने माता पिता, अपना गांव एवं नारायणपुर जिले का नाम रोशन किया है। दोनों बालिकाओं ने 12वी कॉमर्स विषय लेकर 85.80% अंक प्राप्त किए। कु. चंद्रिका पोटाई अब बिलासपुर में बी.कॉम की पढ़ाई कर रही है और कु. संतीला वड़दा दुर्ग में बी.कॉम में प्रवेश ली है।
आपको बता दें कि चंद्रिका पोटाई का बड़ा भाई रामकृष्ण मिशन आश्रम का भूतपूर्व विद्यार्थी श्री लक्ष्मण पोटाई जिसने सी.जी.पी.एस.सी उत्तीर्ण कर डी.एस.पी. पद पर कोंडागांव में सेवा दे रहे हैं। कु.चंद्रिका भी अपनी बड़े भइया से प्रेरित हो आगे चलकर आई एस ऑफिसर बनना चाहती है।
रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द, विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द एवं अन्य स्वामीजी तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने इन विद्यार्थियों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी।