जिले के प्रभारी सचिव नगरपालिका में आयोजित समाधान शिविर का किया अवलोकन
शिविर में हितग्राहियों को किये गए चेक एवं सामग्री वितरण
नारायणपुर, 08 मई 2025 सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदन पत्रों के मांग एवं शिकायतो का 31 मई 2025 तक समाधान शिविर आयोजित कर प्राप्त आवेदनो का समाधान किया जाएगा, जिसके परिपालन में नगरपालिका परिषद प्रांगण में समाधान शिविर आयोजित किया गया। तीसरे चरण में 08 मई को नगरपालिका परिषद कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर का जिले के प्रभारी सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो के द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया। नगरपालिका परिषद समाधान शिविर में वार्ड क्रमांक 01 नयापारा, वार्ड क्रमांक 02 डी.एन.के., वार्ड क्रमांक 03 तहसीलपारा, वार्ड क्रमांक 10 मुरियापारा एवं वार्ड क्रमांक 11 आश्रम वार्डो ने समाधान शिविर में आकर नगरवासी अपने समस्याओं का निराकरण कराया।
प्रभारी सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन तिहार का आयोजन जमीनी स्तर की मांग और समस्याओं के त्वरित निराकरण करने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तीसरे चरण में आज नगरपालिका क्षेत्र में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। इस आयोजन से प्रदेशवासियों के द्वारा किए गए आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया गया है, निरंतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। समाधान शिविर में प्रभारी सचिव श्री टोप्पो के द्वारा हितग्राहियों कमलेश्वरी करंगा, देवनती, आयशा बानो, सावित्री गोस्वामी को राशन कार्ड वितरण किया गया और मुरिया पारा के दिव्यांग रामदास हिरवानी को व्हीलचेयर वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहूंगा कि मैंने खुद इस सुशासन तिहार में एक समस्या को लेकर आवेदन किया था जिसका त्वरित निराकरण किया गया। नगर पालिका में आयोजित इस समाधान शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु मैं जनप्रतिनिधियों कलेक्टर और जिला प्रशासन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास का पहली किस्त जारी किया गया है। आप सभी हितग्राही शीघ्र आवास बनना प्रारंभ कर दें ताकि बरसात के पूर्व मकान तैयार हो सके। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में पानी की शिकायत हो रही है उसका भी समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सभी पेंशनधारी अपना खाता बैंक में खुलवाना सुनिश्चित करें ताकि पेंशन की राशि खाता में समय पर जमा हो सके, उसके लिए आधार कार्ड, अपने खाता के साथ लिंक करवाने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उसके लिए उन्होंने मैदानी अधिकारी कर्मचारियों से ग्रामीणों का आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करने की अपील की। सुशासन तिहार में आए हुए सभी आवेदनों का समाधान शिविर में निराकरण किया जा रहा है। यदि किसी का आवेदन का निराकरण नहीं होने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र निराकरण कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, एसपी प्रभात कुमार, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादूर पंचभाई, एसडीएम गौतमचन्द पाटील, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशिष कोर्राम, नगर पालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा एवं पार्षदगण उपस्थित थे।