बंगाल ने मध्यप्रदेश को 3-0 से हराया
बुधवार 23 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का द्वितीय चरण में सुबह 7.30 बजे ग्रुप-एच के लीग मैच पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें बंगाल 3-0 से मध्यप्रदेश को हरा दिया।
बंगाल के ओर से 11वे मिनट पर पहला गोल किया गया जीत शिकारी के द्वारा। प्रथम हाफ में एक ही गोल हुआ। द्वितीय हाफ में 54वे मिनट पर शांतनु नस्कर और 58वे मिनट पर मिराज मल्लिक के द्वारा एक एक गोल कर टीम को जीत दिलाया।
प्लेयर ऑफ द मैच बंगाल के डिफेंडर और टीम के कप्तान प्रज्ज्वल साहा को दिया गया।