पार्षद के प्रयास से मार्ग पुनः हुई बहाल
नारायणपुर में बुधवार शाम को आई तेज बारिश, आंधी व तूफान से नारायणपुर में कई जगह पेड़ व विद्युत खंबे गिर गए, नारायणपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत गणेश मंदिर के पास भी आम का पेड़ खपरैल की छत में जा गिरा व साथ ही दो विद्युत खंबे भी सड़क में गिर गए थे, पार्षद कमलापति मिश्रा को जब घटना की जानकारी मिली तो तत्काल रात्रि में ही मौके पर पहुँच कर स्तिथि का जायजा लिया और नया विद्युत खंबा लगाने के लिए विद्युत विभाग को उन्होंने निर्देशित किया, वहीं घर में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए पटवारी को मौके पर बुलाकर मुआवजा राशि दिलाने के लिए प्रकरण तैयार करने के लिए आवेदन बनाने को कहा गया, वार्ड 6 व 7 के पार्षद संजय नंदी व कमलापति मिश्रा के द्वारा दूसरे दिन से ही गिरे पेड़ को हटाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे और आज अंततः नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से JCB द्वारा पेड़ को हटाकर मार्ग को पुनः बहाल किया
वार्ड में पेड़ व विद्युत पोल गिरने की जैसे ही मुझे सूचना मिली मैंने तत्काल मौके पर जाकर जायजा लिया और तत्काल सबंधित विभाग को सूचित किया, घर वालों का किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो इसलिए शुरुआत में पेड़ की शाखाओं को काटा गया जिसमे काफी समय लग गया, उसके उपरांत आज JCB की मदद से पेड़ को हटाकर मार्ग पुनः बहाल किया गया, बीच में राखी पर्व व रविवार की छुट्टी होने के कारण कार्य में थोड़ा विलंब हुआ जिसका मुझे खेद है
कमलापति मिश्रा, पार्षद, वार्ड क्रमांक – 7 नारायणपुर