समाधान शिविरों में जनसंपर्क विभाग कर रहा है जनमन पत्रिका का वितरण
जनजन तक पहुंचाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
नारायणपुर, 20 मई 2025 सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत नारायणपुर जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित समाधान शिविरों में आमजन तक शासन की योजनाओं की जानकारी पहुँचाने के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय नारायणपुर सक्रिय भूमिका निभा रहा है। विभाग द्वारा शिविर स्थलों पर नियमित रूप से स्टॉल लगाकर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित छायाचित्रों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी क्रम में छोटेडोंगर के हाई स्कूल में आयोजित समाधान शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित अतिथियों, अधिकारी-कर्मचारियों और आम नागरिकों को मासिक पत्रिका जनमन तथा संवाद से समाधान पॉम्पलेट्स का वितरण किया गया। यह पॉम्पलेट्स नागरिकों को सरकारी योजनाओं, युवाओं का कल्याण, दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना, नियद नेल्लानार योजना, पंजीयन विभाग की 10 नई क्रांतियां, तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक में वृद्धि, मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना, कृषक उन्नति योजना, श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की उपलब्धियों और जनहितकारी प्रयासों की जानकारी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार की विभिन्न योजनाओं का संचालित करने के लिए छोटेडोंगर निवासी सरोज सलाम, निर्मला, देवशीला, पार्वती तथा बड़गांव की सविता भोयर और रैयमती यादव ने इन पत्रिकाओं और पॉम्पलेट्स के माध्यम से कई उपयोगी योजनाओं की जानकारी मिली है, जिनके बारे में वे पहले अनजान थे। उन्होंने कहा कि इस तरह की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाना बहुत उपयोगी और आवश्यक है।