नारायणपुर पुलिस द्वारा किया गया ‘‘पोदला उरस्कना 2023’’ का शुभारंभ।
पुलिस कॉलोनी नयापारा नारायणपुर में वृक्षारोपण कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ।
28 जुलाई से 9 अगस्त तक किया जायेगा थाना, कैम्प, कार्यालय एवं महत्वपूर्ण जगहों में वृक्षारोपण।
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ जिला नारायणपुर/ बस्तर संभाग में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुदरराज पी. के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में समस्त थाना, कैम्प, कार्यालय, आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिस तारत्मय में पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में नारायणपुर जिले में *‘‘पोदला उरस्कना वृक्षारोपण त्यौहार 2023’’* कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 28 जुलाई 2023 को जिला मुख्यालय नारायणपुर में किया गया है। कार्यक्रम अन्तर्गत आज नयापारा पुलिस कॉलोनी में जिले के गणमान्य नागरिक, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम अन्तर्गत कॉलोनी में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता एवं शहीद जवानों के स्मृति में अलग-अलग प्रजाति के पेड़-पौधों का वृक्षारोपण किया गया है।
उक्त कार्यकम में जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती सुनीता मांझी, कलेक्टर श्री अजीत बसंत, पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री देवेश ध्रुव, सेनानी 53वीं बटालियन आईटीबीपी श्री अमित भाटी एवं गणमान्य नागरिक, सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान, पुलिस कॉलोनी एवं स्थानीय निवासीगण उपस्थित रहे। पोदला उरस्कना 2023 कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 28 जुलाई 2023 से 9 अगस्त 2023 तक जिले के विभिन्न थाना, कैम्प, कार्यालय, शासकीय एवं महत्वपूर्ण जगहों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण के प्रति लोगों जागरूक किया जायेगा।