Politics

नारायणपुर : मालक परिवहन संघ ने आमदाई माइंस के ट्रांसपोर्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, पहले होगी अनुबंध फिर दुबारा शुरू होगा परिवहन कार्य, अनुबंध के बिना नहीं चलने देंगे जिले में माइंस, बहुत हो गया आश्वासन अब 10 सूत्रीय मांग जब तक पूरी नहीं होती जारी रहेगा अनिश्चितकालीन आंदोलन, 4 जनवरी को जिला में रहेगा महाबंद एवं चक्का जाम, उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे जिला प्रशासन

आमदई माइन्स में परिवहन के लिए ट्रांसपोर्टर के साथ नारायणपुर मालक परिवहन संघ का एग्रीमेंट करने तक मालक परिवहन संघ जिला नारायणपुर के द्वारा किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना व एक दिवसीय चक्का जाम

नारायणपुर जिला मालक परिवहन संघ के जिला अध्यक्ष किशोर आर्य, जिला सचिव रूपेश देवांगन एवं संरक्षक बृजमोहन देवांगन एवं रूपसाय सलाम द्वारा आज परिवहन कार्य में लगातार हो रही समस्याओ के लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा करते हुए बताई गई कि आमदई माइन्स में परिवहन के लिए ट्रांसपोर्टर के साथ नारायणपुर मालक परिवहन संघ एग्रीमेंट कराने के संबंध में लिखित एवं मौखिक में निवेदन करते आ रहा है, स्वास्तिक ट्रांसपोर्टर जे. के. विल्ला सिलतरा को आमदई माइन्स में परिवहन कार्य करते हुए लगभग 11 माह हो चुका है, लेकिन आज पर्यन्त तक हमारी माँगों पर किसी भी प्रकार से सहानुभूतिपूर्वक विचार न करते हुए एवं उचित कार्यवाही नहीं किया गया है जिसके चलते परिवहन कार्य बाधित हो रही है परिवहन संघ के सभी सदस्यों को आर्थिक क्षति उठाना पड़ रहा है। गाड़ियों की किस्त पटाने में कठिनाईयाँ आ रही है। दिनांक 01/01/25 को विश्राम गृह नारायणपुर में स्वास्तिक ट्रांसपोर्टर निवासी जे.के. विल्ला मेनरोड शंकरा, रायपुर के बीच एग्रीमेंट के संबंध में बैठक किया गया किंतु कोई भी हमारे माँगों के अनुसार सहमति नहीं बन पायी है। दिनांक 02/01/25 से 03/01/25 तक हमारे माँगों पर विचार करते हुए अंतिम निर्णय यदि नहीं लिया जाता है तो परिवहन संघ के द्वारा दिनांक 04/01/25 से धरना स्थल कोण्डागाँव रोड गढ़बेंगाल चौक दोनों रोड में आने जाने वाले मेडिकल परिवहन एवं सुरक्षा में लगे पुलिस वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के दुपहिया वाहनों से लेकर यात्री बस आदि को प्रतिबंधित किया जाएगा।

इस बीच में धरना स्थल पर किसी प्रकार की यात्रियों को असुविधा एवं घटना दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी स्वास्तिक ट्रांसपोर्टर जे. के. विल्ला सिलतरा एवं निक्को प्रबंधन की होगी ।

अतः नारायणपुर मालक परिवहन संघ माँग पूरा नहीं होने के कारण स्वास्तिक ट्रांसपोर्टर जे. के. विल्ला सिलतरा एवं निक्को प्रबंधन से एग्रीमेंट होते तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी व दिनांक 04 जनवरी 2025 को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक गढ़बेंगाल चौक नारायणपुर में चक्का जाम किया जाएगा। उक्त प्रदर्शन में नारायणपुर जिले के व्यापारी संघ, विभिन्न समाज के लोग समस्त राजनीतिक पार्टियाँ, समस्त बसों के संचालक गणों का समर्थन उक्त प्रदर्शन के लिए प्राप्त हुआ है जिन्हें नारायणपुर मालक परिवहन संघ धन्यवाद ज्ञापित करता है।

उक्त महत्वपूर्ण बिंदुओं में ट्रांसपोर्टर के साथ अनुबंध करने मालक परिवहन संघ ने शुरू किया अनिश्चितकालीन आंदोलन एवं चक्का जाम…

1) यह कि लोडिंग में नारायणपुर जिले को 80 प्रतिशत कि प्राथमिकता होगी एवं 20 प्रतिशत ट्रांसपोर्टर, वी.आइ.पी., निक्को प्रबंधन का भागीदारी होगा।

2) यह कि गेटपास नारायणपुर परिवहन संघ एवं ट्रांसपोर्टर दोनों का गेटपास गढ़बेंगाल चौक में कटेगा। जितने गाड़ियों की लोडिंग प्रतिदिन लोडिंग होगी उतने ही ट्रक छोटेडोंगर जाएगी ।

3) यह कि परिवहन हेतु प्रथम पक्षकार द्वारा स्वास्तिक ट्रांसपोर्टर, जे.के. विल्ला, सिलतरा मेनरोड शंकरा, रायपुर माइन्स छोटेडोंगर आमदई से रायपुर सिलतरा रायपुर, परिवहन हेतु 1330 रु. अक्षरी तेरह सौर तीस रू. प्रति टन एवं गिधाली जिला बालोद में परिवहन हेतु 1090रू. अक्षरी एक हजार नव्ये रू. प्रति टन भुगतान किया जाएगा।

4) यह कि परिवहन उपरांत महिने के 5 तारीख तक पक्षकार द्वारा द्वितीय पक्षकार को भुगतान
किया जाएगा।

5 ) यह कि लोडिंग पॉईंट में 500 मीटर की दूरी तक यूनियन की ट्रकों के लिए आरक्षित जगह रहेगा। जिसमें ट्रांसपोर्टर की गाड़ियाँ या समिति की गाडियाँ खड़ी नहीं होगी ।

6) यह कि प्रथम पक्षकार द्वारा द्वितीय पक्षकार द्वारा किए गए परिवहन का बिल्टी द्वितीय पक्षकार से नारायणपुर में ही लिया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रथम पक्षकार की होगी एवं द्वितीय पक्षकार द्वारा प्रत्येक माह के 1 से 5 तारीख के मध्य बिल्टी प्रथम पक्ष को सौंपा जाएगा।

7) यह कि परिवहन अवधी के दौरान डीजल के मूल्य में न्यूनतम 1 रू. की बढ़ोत्तरी होने की दशा में प्रथम पक्षकार द्वितीय पक्षकार को 6 रू प्रति टन अतिरिक्त राशि का भुगतान करेगी। एवं डीजल का न्यूनतम 1 रू. मूल्य घटने की दशा में 6 रू. प्रतिटन कम राशि का भुगतान किया जाएगा। यह भाड़ा में मूल्य वृद्धि केवल रायपुर लोड हेतु प्रभावी रहेगा।

8) गिधाली जिला बालोद में परिवहन की दशा में प्रथम पक्षकार, द्वितीय पक्षकार को 3 रु. प्रतिटन अतिरिक्त राशि का भुगतान करेगी अगर डीजल का न्यूनतम एक रूपये एवं डीजल का मूल्य 1 रू. घटने की दशा में तीन रू. प्रतिटन कम राशि का भुगतान किया जावेगा ।

9 ) यह कि लोडिंग के पश्चात पूरी गाड़ियों की लोडिंग लिस्ट नारायणपुर परिवहन संघ को निक्को प्रबंधन द्वारा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा ।

10 ) यह कि 15 जुलाई से 15 अक्टूबर तक बरसात में केवल नारायणपुर परिवहन संघ एवं छोटेडोंगर दंतेश्वरी समिति की गाडियों को परिवहन कार्य हेतु लोडिंग दिया जाएगा। लोडिंग के पश्चात यदि अच्च्चा माल उपलब्ध रह जाता है तो ट्रांसपोर्टर के गाड़िया परिवहन की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *