अव्यवस्था कार्यवाही

नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में स्थित आमदई माइन्स से निको जायसवाल कम्पनी के विरुद्ध मालक परिवहन संघ ने लगाए वादाखिलाफी एवं अन्य गंभीर आरोप,परिवहन संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कलेक्टर को अपनी समस्याओं एवं मांगो का जल्द निराकरण करने के लिए सौंपा ज्ञापन

न्यूज बस्तर की आवाज@दिनांक 23/08/2024/नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में स्थित आमदई माइन्स से निको जायसवाल कम्पनी द्वारा विगत तीन वर्षों से खनन का कार्य किया जा रहा है,जिसमें नारायणपुर जिले वासियों के आर्थिक एवं समाज कल्याण के वादों के साथ अपना खनन् प्रारंभ किया था, परन्तु तत्कालीन परिस्थिति बिल्कुल विपरीत है। जिसके कारण निको कंपनी के विरुद्ध लगातार जिले के स्थानीय लोग तो कभी माइंस के काम करने वाले मजदूर, माइंस प्रभावित ग्रामीण और परिवहन संघ लगातार अपनी समस्याओं को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाते आई है, किंतु माइंस प्रबंधक द्वारा जिलेवासियों का किसी भी समस्या का आज तक समाधान नहीं कर पा रही है, जिले के परिवहन संघों के साथ ट्रांसपोर्टर और माइंस प्रबंधक द्वारा हमेशा से लौह अयस्क परिवहन से संबंधित समस्या निर्मित हो रही है तो कभी भाड़ा लेकर तो कभी बाहरी ट्रकों को प्राथमिकता देने को लेकर वाद विवाद की स्तिथि उत्पन्न हो रही है लेकिन माइंस प्रबंधक द्वारा स्थानीय परिवहन संघ की कोई बात नही सुना नही जाता है। अपने कुछ करीबियों को आर्थिक लाभ हेतु जिले के ट्रक मालिको के साथ छल किया जा रहा है, और लगातार बाहरी ट्रकों को लोडिंग का काम दिया जा रहा है जिसके कारण जिले 500 से अधिक ट्रक मालिक कर्ज में डूबे हुए है, माइंस प्रबंधक के ऐसे सौतेले व्यवहार के चलते ट्रक मालिको को अपनी गाड़ियों का किश्त भुगतान करना मुश्किल हो गया है, जिस कारण कुछ लोग अपने ट्रक को बेचने को मजबूर हो गए है, ट्रक मालिको की समस्या को देखते हुए अब मालक परिवहन संघ ने कलेक्टर से मिलकर अपने समस्यायों एवं मांगो का तत्काल निराकरण करने हेतु सौंपा ज्ञापन।

 जिनमें बिन्दुवार परेशानियाँ इस प्रकार है-

1.बिना एग्रीमेंट के लौह परिवहन ट्रान्सपोर्टर द्वारा करवाना एवं बाहर की गाड़ियों को प्राथमिकता देना ।

2. नारायणपुर जिले वासियों को कर्ज में झोंकने की मानसिकता के साथ ट्रकों के भाड़ा में मनमाने तरीके से कटौती करना एवं समय पर भुगतान नहीं करना ।

3. छोटेडोगर समिति की आड़ में ट्रान्सपोर्टर की गाड़ियों को महत्व देकर भरवाना, समिति के कुछ लोगों को प्रलोभन देकर समिति और नारायणपुर परिवहन संघ के बीच फूट डालकर मूल निवासियों को अधिकारों से वंचित करने का षड़यंत्र किया जा रहा है। जिसका पूरा फायदा निको ट्रान्सपोर्टर उठाता है।

4. ठेकेदार द्वारा हमको बिना जानकारी के बाहर के 4/5 जिलों के ट्रकों को परिवहन के लिए भेजना तथा हमारे छोटे से भी मांगो के लिए आवाज उठाने पर हमारे नारायणपुर के टकों को रोककर ड्राइवर से मारपीट की घटना को अंजाम ट्रार्न्सपोर्टर के निर्देशानुसार किया जाता है। जिससे हम बहुत ही परेशान है।

5. निको द्वारा भेजा गया स्वास्तिक ट्रान्सपोर्टर के अलावा सिंघल ट्रान्सपोर्टर द्वारा परिवहन कार्य किया जा रहा है। एक खदान मे दो ट्रान्सपोर्टर कम्पनी कैसे संचालित हो रही है जो कि पूरी तरह से अवैध है।

6. छोटेडोंगर और नारायणपुर के बीच न रोड की कोई मरम्मत होती है न हम जिलेवासियों के तकलीपों का निको द्वारा कोई शुध नहीं लिया जाता जबकि हमसे इतनी खस्ता हाल रोड के साथ छत्तीसगढ़ के सबसे कम भाड़ा में परिवहन का कार्य लिया जाता हैl

7. पिछले 6 माह से बिना एग्रीमेंट के परिवहन का कार्य संचालित है जिसकी वजह से लोडिंग को लेकर हमेशा विवाद कि स्थिति बनी हुई है जो की असहनीय है, इस महीने के अंत तक एग्रीमेंट कर विवाद का निवारण किया जाए।

ट्रांसपोर्टर की गाड़ी रोककर पहले स्थानीय ट्रक मालिको की गाड़ी में होगा लौह अयस्क परिवहन 

मालक परिवहन संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यो द्वारा जिला कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा गया कि मूलनिवासी ट्रक मालिक आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है जिसके कारण हमारे परिवहन के सदस्यों के द्वारा निणर्य लिया गया है कि पहले जो गौरी टान्सपोर्टर द्वारा त्रिपक्षीय एग्रीमेंट कर परिवहन का कार्य सुचारू रूप से चलाया गया था। वैसे ही नया ट्रान्सपोर्टर के साथ जब तक एग्रीमेंट नहीं हो जाता। तब तक ट्रान्सपोर्टर की गाड़ी रोकी जाएगी तथा निको के परिवहन का कार्य छोटेडोंगर समिति एवं नारायणपुर मालक परिवहन संघ के द्वारा मिलकर सुचारू रूप से संचालित होता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *