जिले की नवपदस्थ पहली महिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने संभाला कार्यभार नारायणपुर, 03 जनवरी 2025 राज्य सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश के तहत् जिले की नवपदस्थ कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है।
वे नारायणपुर जिले की 16वीं और पहली महिला कलेक्टर हैं। प्रतिष्ठा ममगाईं 2018 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी हैं, वे इसके पूर्व जिला पंचायत बस्तर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ थे।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्टर कोर्ट, अपर कलेक्टर कक्ष एवं कलेक्टोरेट स्टॉफ कक्ष, नजूल शाखा, प्रतिलिपि शाखा, स्थानीय निर्वाचन एवं सामान्य निर्वाचन, भू-अभिलेख शाखा, अभिलेखागार, डायवर्सन शाखा, एसडीएम कार्यालय, न्यायालय, जिला आबकारी कार्यालय, खनिज विभाग, आदिवासी विकास विभाग, परियोजना कार्यालय, जिला शिक्षा विभाग, जिला विपणन, खाद्य, श्रम विभाग, जनसंपर्क, पालना घर, अंत्यावसायी, जिला आयुर्वेद, जिला योजना एवं सांख्यिकी, वित शाखा, राजस्व शाखा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला कोषालय, एनआईसी कक्ष, स्वॉन कक्ष, अधीक्षक कक्ष, स्टेनो कक्ष, लोक सेवा केन्द्र आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान जिला कोषालय के डबल लॉकर कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने अपर कलेक्टर से समय सीमा की बैठक के निराकरण संबंधी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान लोक सेवा केन्द्र में प्राप्त आवेदनों की संख्यात्मक जानकारी लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, गौतम पाटिल, वरिष्ठ निज सहायक दीपक हिरवानी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।