समीक्षा बैठक

नवपदस्थ कलेक्टर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश

नवपदस्थ कलेक्टर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश

नारायणपुर, 03 जनवरी 2025 नवपदस्थ कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिला कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के पश्चात् जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने निर्देशित किये।

उन्होंने समीक्षा करते हुए जिले के नक्सल पीड़ित परिवारों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल जतन योजना तथा उल्लास योजना से लाभान्वित करने, स्कूली बच्चों का शतप्रतिशत जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा आपदा पीड़ित परिवारों को आरबीसी 6-4 के तहत् आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ममगाईं ने शासकीय विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटारा करने तथा मुख्यमंत्री जनदर्शन से प्राप्त प्रकरणों को अविलंब निराकरण करने की हिदायत दी।


उन्होंने जिले में संचालित आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण हेतु बनाए गये नोडल अधिकारियों को समय सीमा में निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महतारी वंदन योजना के लाभान्वित हितग्राहियों का नियमित परीक्षण करने और संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता और सहायिकाओं कीे रिक्त पदों की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही करने दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने एवं जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रों और चिराग योजना की जानकारी ली। खाद्य विभाग द्वारा जिले में राशन कार्डधारियों का ईकेवाईसी कराने की जानकारी लेकर शतप्रतिशत केवाईसी करने के निर्देश दिये। शासकीय विभागों में 15 वर्ष से चल रहे वाहनों का स्क्रैप पॉलिसी से जोड़ने निर्देशित किये। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत हितग्राहियों को लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में लाभान्वित करने निर्देशित किया। उन्होंने जनधन योजना, प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि, नोनी सुरक्षा योजना, आयुषमान कार्ड़, क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मोबाईल टावर, आधार कार्ड, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, ग्रिड से विद्युतिकृत घरों की जानकारी लेकर अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने और महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड बनाने की समीक्षा की।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, गौतम पाटिल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *