माओवादी विरोधी अभियान

ग्राम कुतुल में स्थापित किया गया नवीन पुलिस सहायता केन्द्र स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास एवं सुरक्षा का पर्याय बनेगा पुलिस सहायता केन्द्र ग्रामीण अपने सुरक्षा एवं पुलिस सहायता के लिए 21 कि.मी. थाना कोहकामेटा ना जाकर पुलिस सहायता केन्द्र कुतुल से ही सुरक्षा एवं सहायता प्राप्त कर सकेगें

ग्राम कुतुल में स्थापित किया गया नवीन पुलिस सहायता केन्द्र स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास एवं सुरक्षा का पर्याय बनेगा पुलिस सहायता केन्द्र ग्रामीण अपने सुरक्षा एवं पुलिस सहायता के लिए 21 कि.मी. थाना कोहकामेटा ना जाकर पुलिस सहायता केन्द्र कुतुल से ही सुरक्षा एवं सहायता प्राप्त कर सकेगें

पुलिस सहायता केन्द्र कुतुल में कुतुल-बेड़माकोटी-पदमकोट के ग्रामीणों के लिए निःशुल्क साइकिल सेवा किया गया प्रारंभ।

राज्य निर्माण के 25 वर्ष बाद सड़कों का बीहड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुतुल में प्रवेश
सड़कों पर साइकिल दौड़ेगें और साइकिल पर कुतुल की खुशियॉं और विकास दौड़ेगी

अब क्षेत्र के ग्रामीण कुतुल से जिला मुख्यालय नारायणपुर एवं कुतुल से नेलांगुर तक आना-जाना के लिए निःशुल्क साइकिल सेवा का उपयोग कर सकेगें

🟪 नारायणपुर पुलिस के द्वारा में जिला नारायणपुर थाना कोहकामेटा के अन्तर्गत ग्राम कुतुल, बेड़माकेाटी, पदमकोट एवं आसपास क्षेत्र के जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों की समस्याओं के निदान एवं आसपास क्षेत्र में सुरक्षा एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 11.04.2025 को ‘‘पुलिस सहायता केन्द्र’’ का स्थापना किया गया।

🟪 थाना कोहकामेटा से कुतुल की दूरी लगभग 21 कि.मी. है। कुतुल, बेड़माकेाटी, पदमकोट, नेलांगुर एवं आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निदान हेतु अब थाना कोहकामेटा जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी। ग्रामीण पुलिस सहायता एवं सुरक्षा नवीन स्थापित पुलिस सहायता केन्द्र कुतुल से ही प्राप्त कर सकेगें। नक्सल संवेदनशील क्षेत्रों में 28 कि.मी. की दूरी किसी घटना दुर्घटना घटित हो जाने की परिस्थिति में बहुत अधिक हैं। नवीन स्थापित सहायता केन्द्र इस दूरी के कारण होने वाली असुविधा से क्षेत्र वासियों को निदान दिलायेगा।

🟪 पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित होने से आसपास में किसी भी प्रकार की घटना, दुर्घटना होने की स्थिति में पुलिस सहायता केन्द्र से तत्काल पुलिस घटना स्थल पहुंॅचकर घायलों एवं पीड़ितों की सहायता करेगी। अक्सर क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगेगा एवं आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की निगाह एवं नियंत्रण रहेगी। ग्राम कुतुल में पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित होने से ग्राम कुतुल, बेड़माकोटी, पदमकोट एवं आसपास के गांव में निवासरत् ग्रामीणों में अत्यंत खुशी का माहौल है।


🟪 कुतुल में पुलिस सहायता केन्द्र प्रारंभ करने के साथ ही ग्राम कुतुल-बेड़माकोटी-पदमकोट के ग्रामीणों के लिए निःशुल्क साइकिल सेवा प्रारंभ किया गया है। कुतुल पुलिस सहायता केन्द्र में 40 साइकिल उपलब्ध कराया गया है और 3 साइकिल स्टैण्ड भी बनाया गया है। ग्रामीण को जब भी नारायणपुर जाना एवं आसपास क्षेत्र में कहीं आना-जाना होगा तो वह साइकिल अपने नाम से वितरण (इश्यु) करवाकर निःशुल्क जिला मुख्यालय नारायणपुर आना-जाना कर सकेंगे एवं उपयोग पश्चात वापस करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *