राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान एफएलएनएटी संपन्न
नारायणपुर, 24 मार्च 2025 राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान एफएलएनएटी नारायणपुर जिले में 23 मार्च को सफलता पूर्वक समान हुआ। जिले में पंजीकृत 5 हजार 256 नवसाक्षरों हेतु 224 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित कराने कलेस्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा अपील एवं जनप्रतिनिधियों के नाम पत्र जारी किया गया था।
विभागीय अमलों के द्वारा विगत एक माह से सतत् सम्पर्क एवं प्रचार-प्रसार और जिला, ब्लाक, संकुल स्तर पर प्रशिक्षण कराकर एफएलएनएटी कार्य संपादित किया गया। 24 मार्च को दोपहर तक प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार जिले में 912 महिला एवं 899 पुरुष कुल 1 हजार 811 परीक्षार्थियों की जानकारी प्राप्त हुई है। अंदरूनी क्षेत्रों की रिपोर्ट आना शेष है। उपजेल नारायणपुर से 21 बंदी भी परीक्षा में सम्मिलित हुए। कई केन्द्रों में सास ससूर एवं बहु एक साथ तो कुछ केन्द्रों में माँ के साथ 4 पुत्रियों ने भी सासरता की परीक्षा दी। उसी तरह मकसोली से 80 वर्षीय बुजुर्ग ने भी परीक्षा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा के दौरान विभाग द्वारा सतत् मानिटरिंग की जाती रही।