शहीद श्री बिरेंद्र कुमार सोरी के पार्थिव शरीर को ससम्मान रक्षित केन्द्र नारायणपुर में सलामी देकर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
सलामी पश्चात शहीद श्री बिरेन्द्र कुमार सोरी के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम भरीमपानी नरहरपुर, जिला कांकेर में राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम बिदाई दी गई।
उनके गृह ग्राम में शहीद श्री बिरेन्द्र कुमार सोरी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा के साथ बिदाई दी गई।
बस्तर की अमन, शांति और उन्नति में अमर शहीद श्री बिरेंद्र कुमार सोरी का बलिदान अविस्मरणीय रहेगा।
आज दिनांक 05.12.2024 को अमर शहीद श्री बिरेंद्र कुमार सोरी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ रक्षित केन्द्र नारायणपुर में आर्म्स गार्ड द्वारा सलामी दी गई इसके पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारी एवं जवानों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात अमर शहीद के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम भरीमपानी नरहरपुर, जिला कांकेर के लिये रवाना किया गया।
अमर शहीद के गृह ग्राम भरीमपानी नरहरपुर, जिला कांकेर में पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर, श्री अमित तुकाराम, काम्बले, अति. पुलिस अधीक्षक श्री संदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत देवांगन, परवेज अहमद कुरैशी सहित अन्य पुलिस अधिकारी जवानों द्वारा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी गई। उनके परिजनों द्वारा अमर शहीद को मुखागणी दी गई।
अमर शहीद श्री बिरेंद्र कुमार सोरी डीआरजी नारायणपुर तैनात होकर अबूझमाड़ सहित समुचे बस्तर में अमन, शांति और सुरक्षा को पुर्नस्थापित करने के लिए कर्तव्यस्त थे। अमर शहीद श्री बिरेंद्र कुमार सोरी दिनांक 03/12/2024 को जिला नारायणपुर से डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी के साथ अबूझमाड़ क्षेत्र के थाना सोनपुर और कोहकामेटा सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल विरोधी सर्च अभियान के लिए रवाना हुए थे।
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 04.12.2024 के दोपहर लगभग 01ः00 बजे माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें अमर शहीद श्री बिरेंद्र कुमार सोरी ने नक्सलियों से लगातार अदम्य साहस एवं बहादूरी लड़ते हुए सर्वाेच्च बलिदान देकर शहादत को प्राप्त हुए हैं। बस्तर की शांति और उन्नति में अमर शहीद का बलिदान अविस्मरणीय रहेगा।
अमर शहीद श्री बिरेंद्र कुमार सोरी के श्रद्धांजलि के दौरान पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दराज पी., कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, 135वी बीएसएफ कमाण्डेंट श्री नवल सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया, अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र बहादूर पंचभाई, अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक, राजपत्रित अधिकारी समेत जिला नारायणपुर के जनप्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, वरिष्ठ नागरिक, आईटीबीपी, बीएसएफ के अन्य अधिकारी एवं जवानो सहित सैकड़ो की संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।