Social news

बखरूपारा में आयोजित नगरपालिका समाधान शिविर में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा श्री वर्मा ने शिविर में वितरण किये हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं दिव्यांगजनों को छड़ी और व्हीलचेयर

बखरूपारा में आयोजित नगरपालिका समाधान शिविर में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा

श्री वर्मा ने शिविर में वितरण किये हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं दिव्यांगजनों को छड़ी और व्हीलचेयर

नारायणपुर, 15 मई 2025  सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदन पत्रों के मांग एवं शिकायतो का 31 मई 2025 तक समाधान शिविर आयोजित कर प्राप्त आवेदनो का समाधान किया जाएगा, जिसके परिपालन में नगरपालिका क्षेत्र में 03 कलस्टर में शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत् 15 मई को नगरपालिका अंतर्गत वार्ड बखरूपारा में खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा द्वारा समाधान शिविर में विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये स्टॉलो का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल का अवलोकन करते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों में होने वाली बीमारी बीपी, सुगर, मलेरिया आदि मौसमी बीमारियों की जानकारी ली।

मंत्री श्री वर्मा ने समाज कल्याण विभाग के स्टॉल का अवलोकन करते हुए दिव्यांगजनों को सामग्री वितरण का जानकारी लेते हुए सहायक उपकरणों को वितरण कराने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को दिये।


जिले के प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा जनजन के मांगों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण करने हेतु मोर दुआर, साय सरकार के पहल पर सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के साथ ही नारायणपुर जिलेवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिनकी आवेदनों को मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में गंभीरतापूर्वक निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना और संकल्प है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इसी पहल पर मोदी की गारंटी को पूरा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश को विकसित बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। साथ ही बस्तर अंचल में व्याप्त माओवाद का खात्मा करने के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार संकल्पित है और निरंतर उसके विरूद्ध कार्य कर रही है और बस्तर को विकास की राह पर ले जा रहे हैं। बस्तर संभाग में युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया गया था, जिसमें बस्तर संभाग के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में बस्तर ओलंपिक का जिक्र किया है।

राज्य सरकार द्वारा बस्तर की जनजातीय लोककला संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से बस्तर पंडुम का आयोजन किया गया, जिसमें संभाग के स्थानीय ग्रामीणों को अपनी कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने एक मंच मिला और उन्हें आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया। भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव के पूर्व मोदी गारंटी का वादे किये थे उस गारंटी को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा पूरा किया जा रहा है, चाहे वह धान खरीदी, धान बोनस, तेन्दुपत्ता की राशि, महतारी वंदन, पेंशन वितरण जैसे सभी वादे पूर्ण किया जा रहा है। 15 माह में जो कार्य नहीं हुये हैं उन समस्याओं के निराकरण करने के लिये सुशासन तिहार कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण मोर दुआर साय सरकार अभियान के तहत् किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने घोषणा किये है कि मार्च 2026 तक बस्तर को नक्सल मुक्त बनाना है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री इंद्र प्रसाद बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने बखरूपारा में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि नगरपालिका परिषद क्षेत्र में प्राप्त सभी आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण किया गया है। सुशासन तिहार में नगरवासियों के द्वारा नाली की सफाई, नल कनेक्शन, स्ट्रीट लाईट, विद्युत पोल, आंगनबाड़ी भवन निर्माण सहित नगर की साफ सफाई के लिए आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। नगर की सौंदर्यीकरण के लिए नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों के द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। सुशासन तिहार में प्राप्त हुए सभी आवेदनों का समाधान शिविर के माध्यम से निराकरण किया जा रहा है। यदि किसी आवेदक का समस्या का निराकरण नहीं होने पर नगरपालिका के अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र निराकरण करा सकते हैं। शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, व्हीलचेयर और छड़ी वितरण किया गया।


समाधान शिविर में नगरपालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा सहित पार्षदगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम गौतम चंद पाटिल, अभयजीत मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक वैशाली मरड़वार, नगरपालिका सीएमओ आशीष कोर्राम सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *