Social news

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 20 वीं किश्त का किसान सम्मान राशि का किसानों के खाते में हस्तांतरण हेतु मुख्य कार्यक्रम वाराणसी, उत्तर प्रदेश आयोजित किया गया,

जिले के 10,733 किसानों को मिला 2.88 करोड़ रुपये का लाभ

नारायणपुर, 03 अगस्त 2025 2 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 20 वीं किश्त का किसान सम्मान राशि का किसानों के खाते में हस्तांतरण हेतु मुख्य कार्यक्रम वाराणसी, उत्तर प्रदेश आयोजित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण कार्यक्रम हेतु कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केन्द्र केरलापाल, जिला नारायणपुर में कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा एवं किसान गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित कर पीएम किसान दिवस मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम के दौरान कृषि की नवीन तकनीकी जानकारी दी गई साथ ही किसानों के द्वारा कृषि कार्य में आ रही समस्या का के.वि.के. एवं कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों के द्वारा समाधान किया गया तथा खरीफ फसलों में लगनेे वाले की कीट-व्याधियों के उपचार के संबंध में जानकारी दिया गया। तत्पश्चात किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित प्रदर्शिनी का अवलोकन एवं प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया।
जिला नारायणपुर के 10733 किसानों को 2 करोड़ 88 लाख रूपये की राशि उक्त कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीधा किसानों के खाते में हस्तांतरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में 200 से भी अधिक कृषक उपस्थित हुए।
उक्त कार्यक्रम में उप संचालक कृषि नारायणपुर श्रीमती मोनिका ठाकुर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख के.वि.के. नारायणपुर डाॅ. दिब्येन्दु दास, सहायक संचालक कृषि श्री शरदकुमार मारकोले, श्रीमती सविता डहरिया, श्री सतेन्द्र गुप्ता, श्री देवेन्द्र कुर्रे, डाॅ. पुष्पेन्द्र पैकरा, लिंगा मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र नारायणपुर श्री इन्द्रकुमार केमरो, के.वि.के.एवं जिले के कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र नारायणपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *