Social news

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण सुशासन तिहार में राजपुर के सुकली बाई को सौंपी गयी खुशियों की चाबी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राहियों को कराया गया गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री आवास योजना-

ग्रामीण सुशासन तिहार में राजपुर के सुकली बाई को सौंपी गयी खुशियों की चाबी प्रधानमंत्री आवास योजना-

ग्रामीण के हितग्राहियों को कराया गया गृह प्रवेश

नारायणपुर, 19 मई 2025 सुशासन तिहार अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटेडोंगर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत ग्राम मड़ोनार के हितग्राही जंगनू, ग्राम राजपुर के सुकली बाई, ग्राम छोटेडोंगर के रूपई बाई एवं बड़गांव के मंगनराम को नवनिर्मित आवास में विधिवत गृह प्रवेश कराया गया और प्रतीकात्मक आवास की चॉबी सौंपी गई। हितग्राहियों ने बताया कि पूर्व में कच्चे मकान में बरसात के दिनों में छत से पानी टपकने, हवा-तूफान में छत उड़ जाने, जहरीले कीड़े-मकोड़ों का भय रहता था।

वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पक्का आवास एवं पक्की छत बन जाने से इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत पक्का आवास बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने हितग्राहियों से पहले और अब के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में हितग्राहियों को बताया तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हितग्राहियों को नवनिर्मित आवास के गृह प्रवेश पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


समाधान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, जिला पंचायत सदस्य राकेश उसेण्डी, जनपद पंचायत सदस्य सोनसिंह कोर्राम, यशबत्ती मांझी, क्षेत्र के सभी सरपंचगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम गौतम चंद पाटिल, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ राजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, जनपद सीईओ एलएन पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *