अबूझमाड़ क्षेत्र में मनाया गया भाई बहन का पवित्र पर्व
न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर, 19 अगस्त 2024// धुर नक्सल गतिविधियों से प्रभावित अबूझमाड़ के अंदरूनी क्षेत्रों में 53वीं वाहिनी भा.ति.सी. पु. बल ने कस्तुरमेटा, कुकराझोर एवं मोहन्दी में रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया श्री अमित भाटी, सेनानी, 53वी वाहिनी भा०ति०सी०पु०बल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नक्सल गतिविधियों से प्रभावित इस क्षेत्र की माता एवं बहनों ने संभवतः पहली बार भा०ति०सी०पु०बल के साथ मिलकर इस भाई-बहन के पवित्र पर्व को बडे उत्साह के साथ मनाया गया।
स्थानीय लोगों ने 53वी वाहिनी के जवानों एवं अधिकारियों ने मिलकर इस पर्व को मनाने के लिए कैम्प परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय गाँव की माता एवं बहनों के द्वारा बल जवानों के साथ इस आयोजन में भाग लेना इस बात का प्रतीक है की क्षेत्र के लोग अब शांति ओर विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके अतिरिक्त भाई-बहन के इस पवित्र पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर सामरिक मुख्यालय, 53वी वाहिनी, भा०ति०सी०पु०बल (नारायणपुर) में बहमकुमारी संस्थान से आई बहनों ने देश सेवा में समर्पित हिमवीरों की सेवा की प्रशंसा की एवं सभी हिमवीर पदाधिकारियों को राखी बांधकर देश की रक्षा में उनके शौर्य को सम्मान दिया ।