Sports Entertainment

नारायणपुर जिले में ऐतिहासिक U-20 स्वामी विवेकानंद राष्टीय फुटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का पहली बार होगा आयोजन, रामकृष्ण मिशन आश्रम में नवनिर्मित फीफा वर्ल्डकप आधारित फुटबाल स्टेडियम में 12 अप्रैल से 22 मई तक आयोजित होगी, देशभर के 32 राज्य के 672 खिलाड़ी टूर्नामेंट में दिखाएंगे अपना प्रतिभा

 

नारायणपुर जिले में ऐतिहासिक U-20 नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का पहली बार होगा आयोजन

रामकृष्ण मिशन आश्रम में नवनिर्मित फीफा वर्ल्डकप आधारित फुटबाल स्टेडियम में 12 अप्रैल से 22 मई तक आयोजित होगी स्वामी विवेकानंद U20 राष्टीय फुटबॉल चैंपियनशिप।

देशभर के 32 राज्य के 672 खिलाड़ी टूर्नामेंट में दिखाएंगे अपना प्रतिभा,8-8 टीमो को 4 ग्रुपों में बाटा गया है

देश में फुटबॉल टूर्नामेंट के U-20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट संतोष ट्रॉफी के बाद दूसरे बड़े ट्राफी स्वामी विवेकानंद U20 राष्टीय फुटबॉल चैंपियनशिप का छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में होगा पहली बार आयोजन

भारत में पहली बार एक साथ 32 राज्यों का कोई ऐतिहासिक टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है,मेरे फुटबॉल कैरियर में पहली बार इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता होने जा रहा है – रंजन चौधरी, फुटबॉल कोच (बाइचुंग भूटिया,संदीप खेत्री एवं अन्य 50 से अधिक भारत अंतराष्ट्रीय टीम खिलाड़ी के कोच)

रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद महाराज द्वारा नारायणपुर में होने वाले ऐतिहासिक स्वामी विवेकानंद U20 राष्टीय फुटबॉल चैंपियनशिप का सफल आयोजन के लिए देश,प्रदेश एवं जिलेवासियों के फुटबॉल प्रेमियों से मैच देखने हेतु किया गया आमंत्रित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *