Politics

श्रेष्ठ बस्तर का संकल्प लिए एक बार फिर शहर के वार्ड में घर घर पहुंच रहे नवनीत

जगदलपुर। नगरीय निकाय के वार्डो में जनसमस्यायों के निदान के सघन जनसंपर्क को लेकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बस्तर बेटा नवनीत चांद ने नगरीय निकाय के 3वार्डों मदन मोहन मालवीय वार्ड एवं चंद्रशेखर वार्ड का दौरा किया और वहाँ चौपाल लगाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझा ।इन वार्डों में नवनीत को पाकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला वार्डवासियों ने भी विभिन्न वार्ड के विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात उनके सामने रखी।

पूर्व विधायक और उनके पार्टी के पास केंद्र सरकार के लिए तारीफों के पुल बांधने और मौजूदा विधायक के पास झुठे विकास के आंकड़े को गिनाए जाने के अलावा कोई चारा नहीं- नवनीत चांद

विदित हो कि पूर्व में भी वार्ड -वार्ड दौरे के बाद नवनीत चांद लगातार बस्तर के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे में थे। बस्तर के गांव-गांव में उनके दौरे के बाद अनेक तरह का समस्याओं का निवारण भी हुआ और अब श्री नवनीत चांद एक बार फिर पदाधिकारियों के साथ जगदलपुर के वार्ड – वार्ड दौरे में है उक्त तीनों वार्डों में समस्याओं एवं सुविधाओं को देखते हुए श्री नवनीत ने कहा कि – पूर्व विधायक और उनके पार्टी के पास केंद्र सरकार के लिए तारीफों के पुल बांधने सिवाय कुछ नया नहीं है वहीं वर्तमान विधायक वर्तमान बस्तर के गांव के साथ शहरी क्षेत्रों में भी जागरूक जनता को विकास गिना रहे हैं क्या शहर में समस्याओं की कमी है या उनके विकास गाने गिनाए जाने से मात्र शहर में समस्याओं का निपटारा हो जाएगा यह जनता अच्छी तरह से समझ रही है देखिए नगर सरकार के उद्देश्य हीन,उदासीन कार्य शैली ने शहर की जनता की मुसीबत ही बढ़ाई है असमानता लापरवाही के चलते जगदलपुर के वार्ड में वार्डों में समस्याओं का अंबार है इसके लिए राजनीति से ऊपर उठकर जनता के लिए कुछ करना जरूरी है पर इसके लिए नियत चाहिए श्री नवनीत ने कहा कि हमने जिस तरह बस्तर के गांव में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए अपने स्तर पर प्रयास किया जिसे बस्तर वासियों ने देखा उसी तरह हम यहां के वार्डों में जन जागरूकता लिए जनता के साथ मिलकर उनके समस्याओं के लिए लड़ेंगे बस्तर का सर्वांगीण विकास मिलजुल ही संभव है।

इस अवसर में संतोष सिंह,संगीता सरकार, माही सोनी, धसिंग बघेल,बनमालि नाग,ओम मरकाम,डेनिश राज सहित उक्त वार्डों के रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *