स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई जन समिति की प्रथम बैठक
नारायणपुर, 15 नवम्बर 2024// 14 नवम्बर को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में जन समिति की प्रथम बैठक का आयोजन हुआ। बैठक से पूर्व जन भागीदारी अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार मेश्राम एवं समस्त जन भागीदारी समिति के सदस्यों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समस्त अतिथियों का महाविद्यालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। जनभागीदारी समिति के पदेन सचिव एवं प्राचार्य डॉक्टर एस.आर. कुंजम ने अध्यक्ष महोदय का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं समस्त सदस्यों का स्वागत महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा किया गया तत्पश्चात
जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें महाविद्यालय की समस्याओं को श्री आर.के. यादव ने समिति के समक्ष रखा गया, जिस पर समिति ने तत्काल निराकरण करते हुए आश्वस्त किया कि महाविद्यालय में अब किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मेश्राम एवं समस्त सदस्यों के द्वारा आश्वासन दिया गया।