Social news

अबूझमाड़ के धुर नक्सल प्रभावित गांव कुतुल में व्हॉलीवॉल प्रतियोगिता का आज खेला गया फाईनल महा-मुकाबला।

अबूझमाड़ के धुर नक्सल प्रभावित गांव कुतुल में व्हॉलीवॉल प्रतियोगिता का आज खेला गया फाईनल महा-मुकाबला।

दांतो तले उंगुलिया चबा देने वाले इस फाईनल महा-मुकाबले में कुतुल आश्रम ने उसेबेड़ा को हरा कर अंत में कुतुल आश्रम की टीम प्रथम स्थान अर्जित किया।

प्रतियोगिता में नेलांगुर ने कुतुल ग्रामीण को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में दोनों तरफ के समर्थकों (दर्शको) द्वारा खिलाड़ियों का ताली बाजाकर किया गया उत्साहवर्धन।

व्हालीवाल प्रतियोगिता महा-मुकाबला में तालियों के गड़गड़ाहट से गुंज उठा मैदान।
प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुतुल आश्रम को 20,000/ व कप, द्वितीय स्थान उसेबेड़ा को 12,000/- व कप तृतीय स्थान नेलांगूर को 8,000/- व कप व चतुर्थ स्थान एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले कुतुल ग्रामीण व तोयामेटा$धुरबेड़ा को 5,000- 5000/- व कप किया गया प्रदाय।
उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य अबूझमाड़ क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का माहौल स्थापित करना ।
खिलाड़ियों द्वारा व्हालीवॉल प्रतियोगिता आयोजन के लिये पुलिस प्रशासन का किया आभार व्यक्त
और आगे भी इस प्रकार का आयोजन कराने व्यक्त किये ईच्छाएं ।

🟪 नारायणपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत अभियान चलाकर आम जनता से समन्वय स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में नारायणपुर पुलिस, 41वीं वाहिनी आईटीबीपी द्वारा कारिया गादी माता मंदिर कुतुल’’ के तत्वाधान में खेलों के प्रति युवाओं को जागृत करने के उद्देश्य से व्हॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन अबूझमाड़ के ग्राम कुतुल में किया गया।

🟪 *आज दिनांक 28.03.2025 को पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) ने* स्वयं मौके पर उपस्थित होकर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात कर हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन किया। व्हालीवॉल प्रतियोगिता में कुल 14 टीमे भाग लिये थे सभी मैच काफी रोमांचक रहा है मैदान के चारो तरफ दर्शकों से भरा हुआ था। फाईनल मैच कुतुल आश्रम और उसेबेड़ा के मध्य खेला गया दोनों बराबर की थी दोनों ही टीमें पूरा दमखम लगा रही थी सभी खिलाड़ी पूरा जान लगा रहे थे कोई भी हार मानने को नहीं थे। दर्शकों में दोनों ही टीम के समर्थक थे टीम के हर पाइंट में तालियां के गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गुंज उठता था। दांतो तले उंगुलिया चबा देने वाले इस प्रतियोगिता में अंत कुतुल आश्रम की टीम विजय हुई। मैंच समाप्ति के पश्चात में शामिल टीम को खिलाड़ियों द्वारा व्हालीवॉल प्रतियोगिता आयोजन के लिये पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया और आगे भी इस प्रकार का आयोजन कराने हेतु ईच्छाएं व्यक्त की।

🟪 पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) द्वारा व्हालीवॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम कुतुल आश्रम को प्रथम पुरस्कार 20,000/- एवं कप, उपविजेता टीम उसेबेड़ा को द्वितीय पुरस्कार 12,000/- एवं कप, नेलांगूर को तृतीय पुरस्कार 8,000/-एवं कप एवं कुतुल ग्रामीण व तोयामेटा-धुरबेड़ा चतुर्थ एवं पंचम को पुरस्कार 5000-5000/- व कप प्रदाय किया जायेगा। इसके उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदाय किया गया। उक्त प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला क्षेत्र के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहकर खेल का आनंद लिये है। इसके अतिरिक्त टीम के खिलाड़ियों के लिए ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी।

🟪 ज्ञात हो कि इस आयोजन का उद्देश्य खेल के माध्यम से जिले के अन्दरूणी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तक जनता से सम्पर्क साध कर पुलिस और जनता के मध्य दूरी को कम करके आपसी समन्वय और सौहार्दपूर्ण माहौल स्थापित करना है तथा ग्रामीण युवाओं को अपने हूनर को दिखाने का मंच प्रदान करना है और इसी चरण में समय-समय पर नारायणपुर पुलिस द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *